Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. NSG पर भारत को मिला मेक्सिको का समर्थन, PM मोदी ने कहा- शुक्रिया

NSG पर भारत को मिला मेक्सिको का समर्थन, PM मोदी ने कहा- शुक्रिया

मेक्सिको सिटी: अमेरिका में दो दिन गुजारने के बाद पांच देशों की यात्रा के अपने अंतिम पड़ाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेक्सिको पहुंच गए हैं। मेक्सिको सिटी के एयरपोर्ट पर उनका जोरदार स्वागत किया गया।

India TV News Desk
Published : Jun 09, 2016 07:23 am IST, Updated : Jun 09, 2016 09:44 am IST
pm modi- India TV Hindi
pm modi

मेक्सिको सिटी: अमेरिका में दो दिन गुजारने के बाद पांच देशों की यात्रा के अपने अंतिम पड़ाव में मैक्सिको के दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मैक्सिकन राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो के साथ द्विपक्षीय वार्ता के बाद संयुक्त बयान जारी किया। पीएम मोदी ने बताया कि एनएसजी में भारत की सदस्यता को लेकर मैक्सिको ने भी अपना समर्थन दिया है इसके लिए मैं मेक्सिको को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि भारत की ऊर्जा सुरक्षा के लिए मेक्सिको एक अहम सहयोगी है। हम लोग खरीददार-विक्रेता संबंध से आगे बढ़ना चाहते हैं।

भारत को मिला मेक्सिको का सपोर्ट

एनएसजी की सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी को आज मेक्सिको का अहम समर्थन मिला। यह समर्थन ऐसे समय में मिला है जब 48 देशों के गुट की बैठक होने वाली है। एनएसजी के सदस्यों को परमाणु प्रौद्योगिकी के निर्यात और इससे संबंधित व्यापार करने की अनुमति है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मेक्सिको के राष्ट्रपति एनरिक पेना नीतो ने कई द्विपक्षीय एवं वैश्विक मामलों पर व्यापक वार्ता के बाद परमाणु आपूर्तिकर्ता समूह (NSG) की सदस्यता के लिए भारत की दावेदारी को देश के समर्थन की घोषणा की।

मेक्सिको के राष्ट्रपति ने मोदी के साथ एक संयुक्त संवाददाता सम्मेलन में कहा, मेक्सिको एनएसजी में भारत की सदस्यता का सकारात्मक एवं रचनात्मक रूप से समर्थन करता है। पीएम मोदी ने इस समर्थन के लिए मेक्सिको को धन्यवाद दिया और उसे भारत की उर्जा सुरक्षा के लिए एक अहम साझेदार बताया।

स्वागत करने पहुंचे सैकड़ों भारतीय

पीएम मोदी जब मेक्सिको सिटी के एयरपोर्ट पर पहुंचे तब वहां उनका जोरदार स्वागत किया गया। पीएम मोदी का स्वागत करने के लिए खुद मेक्सिको की विदेश मंत्री क्लाउडिया रूइज हवाईअड्डे पर पहुंचीं थीं। इसके अलावा मेक्सिको सिटी के होटल के बाहर बड़ी संख्या में भारतीय समुदाय के लोग पीएम मोदी का इंतजार कर रहे थे और मोदी ने भी उन्हें निराश नहीं किया। जैसे ही उनकी कार होटल के बाहर पहुंची, वो कार से बाहर निकलर हाथ में तिरंगा लिए इंतजार कर रहे भारतीयों के पास पहुंच गए और उनका अभिवादन स्वीकार किया। यहां पर लोगों ने प्रधानमंत्री को फूलों का गुलदस्ता भी भेंट किया।

प्रधानमंत्री कार्यालय (PMO) की ओर से किए गए ट्वीट में मोदी के मेक्सिको पहुंचने की जानकारी दी गई। ट्वीट में लिखा था- 'मेक्सिको सिटी पहुंच गया. यह दौरा छोटा है लेकिन मैक्सिकन राष्ट्रपति से बातचीत में ज्यादा से ज्यादा मुद्दों पर चर्चा की कोशिश होगी।’

प्रधानमंत्री मेक्सिको में एक दिन रहेंगे और इस दौरान राष्ट्रपति एनरिक पेना निएतो के साथ द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा करेंगे। पीएम मोदी और मेक्सिको के राष्ट्रपति करेंगे संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस भी करेंगे। 1986 में तत्कालीन प्रधानमंत्री राजीव गांधी के बाद ये मेक्सिको में किसी भारतीय प्रधानमंत्री का पहला दौरा है।

अमोरिका में फिर दिखा मोदी का जादू

इससे पहले अपनी अमेरिका की यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वहां एक बार फिर जादू दिखा। इस बार उनका जादू अमेरिका के पांच सौ से ज्यादा सांसदों पर दिखा। अमेरिकी यात्रा के आखिरी दिन पीएम मोदी ने अमेरिकी संसद के ज्वाइंट सेशन को संबोधित किया। पीएम मोदी के पौने एक घंटे के भाषण के दौरान अमेरिकी सांसदों ने पचास से ज्यादा बार तालियां बजाई तो नौ बार स्टैंडिंग ओवेशन दिया। इस मौके पर मोदी ने कई मुद्दों पर अपनी बेबाक राय रखी और बात जब आतंकवाद की हुई तो उन्होंने पाकिस्तान का नाम लिए बगैर कहा कि हमारे पड़ोस में अब भी आतंकवाद पल रहा है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement