Friday, January 30, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. भारतीय मूल के अमेरिकी मुस्लिमों ने की मांग, असम NRC को किया जाए खारिज

भारतीय मूल के अमेरिकी मुस्लिमों ने की मांग, असम NRC को किया जाए खारिज

असम एनआरसी को लेकर भारतीय सियासत में पिछले कुछ दिनों से तो उबाल आया ही हुआ है, सात समुंदर पार अमेरिका में भी यह मुद्दा उठाया जा रहा है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : Aug 03, 2018 09:32 pm IST, Updated : Aug 03, 2018 09:32 pm IST
United States: Indian American Muslim Council seeks suspension of Assam NRC | PTI Representational- India TV Hindi
United States: Indian American Muslim Council seeks suspension of Assam NRC | PTI Representational

वॉशिंगटन: असम एनआरसी को लेकर भारतीय सियासत में पिछले कुछ दिनों से तो उबाल आया ही हुआ है, सात समुंदर पार अमेरिका में भी यह मुद्दा उठाया जा रहा है। भारतीय मूल के अमेरिकी मुस्लिमों के एक समूह ने असम में राष्ट्रीय नागरिक पंजी (NRC) को तत्काल खारिज करने की मांग की है। इस समूह का कहना है कि जब तक असम NRC में बरती गई कथित अनियमितताओं को दूर नहीं किया जाता है तब तक के लिए उसे खारिज कर दिया जाए। 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, समूह ने कहा है कि अनियमितताओं के कारण ही एनआरसी लिस्ट में चालीस लाख लोगों को शामिल नहीं किया जा सका है। इंडियन अमेरिकन मुस्लिम काउंसिल (IAMC) ने गुरुवार को एक विज्ञप्ति में कहा, ‘असम में मताधिकार से वंचित रहने वालों में सबसे ज्यादा वहां निवास करने वाला बांग्ला भाषी मुस्लिम समुदाय प्रभावित हुआ है जिसपर घुसपैठिया होने का आरोप लगाया जाता है जबकि समुदाय के लोग भारतीय नागरिक हैं।’ 

संगठन ने कहा कि नागरिकता खोने के खतरे का सामना करने वालों में भारत के पूर्व राष्ट्रपति फखरुद्दीन अली अहमद के रिश्तेदार भी शामिल हैं। IAMC के प्रेसिडेंट अहसान खान ने कहा, ‘दरअसल, यह लोकतंत्र को नष्ट करने की कवायद है और साफतौर से यह पक्षपात और भेदभावपूर्ण एजेंडा है, जिसके कारण भारत के पूर्व राष्ट्रपति के रिश्तेदारों को पंजी से अलग रखा गया है।’ आपको बता दें कि असम एनआरसी लिस्ट को लेकर कांग्रेस और तृणमूल कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने केंद्र के प्रति आक्रामक रुख अख्तियार किया हुआ है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement