Monday, April 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. जेलेंस्की के साथ तीखी बहस के बाद बोले ट्रंप, कहा- 'वो सिर्फ शांति की बातें करते हैं, लेकिन ऐसा करते नहीं'

जेलेंस्की के साथ तीखी बहस के बाद बोले ट्रंप, कहा- 'वो सिर्फ शांति की बातें करते हैं, लेकिन ऐसा करते नहीं'

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के बीच बैठक के दौरान तीखी बहस हुई। वहीं ये बैठक बीच में ही समाप्त करनी पड़ी। बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि जेलेंस्की सिर्फ शांति की बात करते हैं, लेकिन वह ऐसा करना नहीं चाहते हैं।

Edited By: Amar Deep
Published : Mar 01, 2025 7:02 IST, Updated : Mar 01, 2025 7:10 IST
जेलेंस्की के साथ बैठक में हुई तीखी बहस।
Image Source : ANI जेलेंस्की के साथ बैठक में हुई तीखी बहस।

वाशिंगटन: अमेरिका में राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद डोनॉल्ड ट्रंप ने यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की के साथ पहली बार बैठक की। हालांकि यह बैठक बहुत अच्छी नहीं रही और इस बैठक के दौरान तीखी बहस होने की बात सामने आ रही है। ट्रंप ने बैठक को बीच में ही समाप्त कर दिया और उन्होंने जेलेंस्की को फटकार भी लगाई। बैठक के बाद ट्रंप ने कहा कि वह शांति स्थापित करने की बात करते हैं, लेकिन वह ऐसा करना नहीं चाहते हैं। मुझे उनसे बात करने में तब दिलचस्पी होती अगर वह खून-खराबे को समाप्त करना चाहते।

वो अपनी बात पर खड़े नहीं

बैठक के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'वह कोई शांति स्थापित करने वाले शख्स नहीं थे और मुझे केवल तभी दिलचस्पी होती यदि वह (जेलेंस्की) खून-खराबे को समाप्त करना चाहते। उनका (यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की) कहना है, मैं शांति बनाना चाहता हूं। लेकिन वह अपनी बात पर खड़े नहीं है और पुतिन के बारे में तरह-तरह की नकारात्मक बातें कह रहे हैं। उनका कहना है कि मैं शांति बनाना चाहता हूं। मैं अब और युद्ध नहीं लड़ना चाहता, उनके लोग मर रहे हैं। मैं किसी पर भरोसा या अविश्वास नहीं करता हूं। मैं सिर्फ एक समझौता करना चाहता हूं। यदि सौदा होता है, तो अच्छा है।' 

लड़ाई रोकने का समय आ गया है

राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि 'उन्हें लड़ाई रोकनी होगी, मौतों को रोकना होगा। वह सैकड़ों हजारों सैनिकों को खो रहे हैं। अब मौतों को रोकने का समय आ गया है।' बता दें कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की अमेरिका के साथ महत्वपूर्ण खनिज समझौते पर हस्ताक्षर किए बिना ही व्हाइट हाउस से रवाना हो गए। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस समझौते की मांग की थी और कहा था कि यह यूक्रेन को भविष्य में समर्थन देने की शर्त है। जेलेंस्की शुक्रवार दोपहर व्हाइट हाउस से उस वक्त चले गए जब ट्रंप ने समझौते पर बातचीत को बीच में ही रोक दिया और ओवल ऑफिस में जेलेंस्की पर चिल्ला पड़े। ट्रंप और उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने जेलेंस्की द्वारा सुरक्षा की गारंटी मांगे जाने पर जेलेंस्की के बर्ताव को अपमानजनक करार दिया।

यह भी पढ़ें- 

ट्रंप और जेलेंस्की में तीखी बहस, अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा-"आपकी कोई हैसियत नहीं, आप US के हथियार पर टिके"

बांग्लादेशी छात्रों ने बनाई अपनी राजनीतिक पार्टी NCP, पहले ही दिन भारत के खिलाफ किया बड़ा ऐलान

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement