Friday, January 02, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. अलास्का में तबाही की आहट! फट सकता है सबसे खतरनाक ज्वालामुखी, दिख रही है असामान्य गतिविधि

अलास्का में तबाही की आहट! फट सकता है सबसे खतरनाक ज्वालामुखी, दिख रही है असामान्य गतिविधि

अलास्का के सबसे बड़े शहर एंकरेज के पास माउंट स्पर ज्वालामुखी फट सकता है। वैज्ञानिकों के मुताबिक ज्वालामुखी क्रेटर में भी सक्रियता देखी गई है। माउंट स्पर ज्वालामुखी इससे पहले 1992 में फटा था।

Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Published : Mar 13, 2025 04:12 pm IST, Updated : Mar 13, 2025 04:12 pm IST
अलास्का के पास स्थित माउंट स्पर ज्वालामुखी- India TV Hindi
Image Source : AP अलास्का के पास स्थित माउंट स्पर ज्वालामुखी

Mount Spurr Volcano Eruption: अलास्का के पास स्थित माउंट स्पर ज्वालामुखी में आने वाले हफ्तों या महीनों में विस्फोट होने की संभावना बढ़ गई है। वैज्ञानिकों के अनुसार हाल के दिनों में इस ज्वालामुखी में असामान्य गतिविधियां देखी गई हैं। एंकरेज से लगभग 129 किलोमीटर उत्तर-पश्चिम में ज्वालामुखी 'माउंट स्पर' पिछली बार 1992 में फटा था और इस दौरान लगभग 19 किलोमीटर दूर तक इसकी राख हवा में फैल गई थी।

पहले ही जारी किया गया था अलर्ट

अलास्का ज्वालामुखी वेधशाला के अनुसार माउंट स्पर में महत्वपूर्ण रूप से बढ़े हुए ज्वालामुखीय गैस उत्सर्जन का पता चला है। इसके अलावा क्रेटर में भी सक्रियता देखी गई है। वेधशाला ने बीते साल अक्टूबर में भूकंप से जुड़ी गतिविधियां बढ़ने और उपग्रह के आंकड़ों से जमीन की स्थिति देखने के बाद ‘माउंट स्पर’ के लिए अलर्ट की श्रेणी को ‘येलो’ तक बढ़ा दिया था। 

बढ़ गई है विस्फोट की संभावना

अलास्का ज्वालामुखी वेधशाला के अनुसार, "गैस उत्सर्जन में वृद्धि इस बात की पुष्टि होती है कि ज्वालामुखी के नीचे पृथ्वी की ऊपरी परत में मैग्मा प्रवेश कर चुका है, जिससे आगामी हफ्तों या महीनों में विस्फोट होने की संभावना बढ़ गई है।

ज्वालामुखी के नीचे कांपी धरती

हाल ही में वेधशाला के वैज्ञानिक डेविड फी ने बताया था कि साल 2024 में ज्वालामुखी के नीचे कम तीव्रता वाले लगभग 1,500 भूकंप आए जो साल भर में सामान्य तौर पर आने वाले लगभग 100 भूकंप से काफी अधिक हैं। फी ने कहा था कि यह ज्वालामुखी के फटने के संबंध में एक संकेत हो भी सकता है। (एपी) 

यह भी पढ़ें:

Russia Ukraine War: रूसी सेना को जंग में मिली बहुत बड़ी सफलता, यूक्रेन को लगा तगड़ा झटका

Pakistan Train Hijack: "50 से 60 लोगों को मरते देखा", चश्मदीद फौजी ने पाकिस्तानी सेना के दावे की खोली पोल

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। US से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें विदेश

Advertisement
Advertisement
Advertisement