Friday, May 03, 2024
Advertisement

आसमान में अमेरिका का विमान, निकल गया इंजन का कवर...आप खुद देखें VIDEO

अमेरिका में उस वक्त बड़ा हादसा टल गया जब एक विमान का कवर टूट गया। विमान का कवर टूटने की वजह से यात्रियों में अफरातफरी मच गई। इस घटना के बाद विमान को सुरक्षित नीचे उतारा गया।

Amit Mishra Edited By: Amit Mishra @AmitMishra64927
Updated on: April 08, 2024 17:52 IST
अमेरिका साउथ वेस्ट एयरलाइन (फाइल फोटो)- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका साउथ वेस्ट एयरलाइन (फाइल फोटो)

America Southwest Airlines: अमेरिका में साउथ वेस्ट एयरलाइन के एक विमान में उस वक्त हड़कंप मच गया जब उड़ान भरने के दौरान विमान के इंजन का कवर निकलकर “विंग फ्लैप” में फंस गया। इस हादसे के बाद विमान को कोलोरैडो राज्य के डेनवर लौटना पड़ा। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन की तरफ से इस पूरे मामले को लेकर जनकारी दी गई है। घटना में किसी के घायल होने की सूचना नहीं है। साउथ वेस्ट एयरलाइन ने एक बयान में बताया कि बोइंग 737 विमान सुरक्षित रूप से उतर गया।

यात्रियों को हुई परेशानी

विमान के सुरक्षित वापस लौटने के बाद एक दूसरे विमान से यात्रियों को ह्यूस्टन भेजा गया। इस पूरी कवायद में यात्रियों को करीब चार घंटे की देरी हुई। एयरलाइन ने अपने बयान में देरी और असुविधा के लिए यात्रियों से माफीमांगी है। एयरलाइन की तरफ से कहा गया है कि ग्राहकों और कर्मचारियों की सुरक्षा उनकी प्राथमिकता है। विमान के इंजन की आखिरी बार मैंटिनेंस कबहुई थी इस बार में कोई जानकारी नहीं मिल सकी है। 

हफ्ते में दूसरी बार आई खराबी  

साउथ वेस्ट एयरलाइन की तरफ से दिए गए बयान के मुताबिक, विमानन कंपनी ने कहा है कि उसकी मेंटेनेंस टीम विमान का परीक्षण कर रही है। एयरलाइन के विमान में इस हफ्ते दूसरी बार खराबी आई है। पिछले बृहस्पतिवार को उसकी टेक्सास से रवाना होने वाली उड़ान को, विमान के इंजन में आग लगने की सूचना के बाद रद्द करना पड़ा था। टेक्सास में लब्बॉक के दमकल विभाग ने पुष्टि की है कि विमान के दो में से एक इंजन में आग लगी थी। फेडरल एविएशन एडमिनिस्ट्रेशन दोनों घटनाओं की जांच कर रहा है। दोनों विमान 737-800एस हैं जो 737 मैक्स से पुराना मॉडल है।

यह भी पढ़ें:

Solar Eclipse 2024: उत्तरी अमेरिका में सूर्य ग्रहण देखने के लिए उमड़ी लोगों की भीड़, इस बात से रोमांचित हैं लोग

Russia Ukraine War: रूस के न्यूक्लियर प्लांट पर यूक्रेन ने किया ड्रोन हमला, IAEA ने बताया 'गंभीर घटना'

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement