Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. फिर भिड़ने जा रहे थे ये दोनों पड़ोसी देश? ट्रंप ने कहा- 'मैंने आज ही एक जंग रुकवाई है'

फिर भिड़ने जा रहे थे ये दोनों पड़ोसी देश? ट्रंप ने कहा- 'मैंने आज ही एक जंग रुकवाई है'

डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने दो पड़ोसी देशों के बीच हालिया झड़प को रोक कर जंग टाल दी। उन्होंने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता और व्यापार दबाव के चलते दोनों देशों ने सीजफायर कायम रखा।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Nov 15, 2025 09:55 am IST, Updated : Nov 15, 2025 09:55 am IST
Donald Trump Cambodia Thailand, Trump stops war, Cambodia Thailand border conflict- India TV Hindi
Image Source : AP अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप।

वॉशिंगटन: अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शुक्रवार को कहा कि उन्होंने कंबोडिया और थाईलैंड के बीच तनाव कम करके एक जंग को रोक दिया है। ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अमेरिका की मध्यस्थता से हुए सीजफायर को टूटने से रोक दिया। उन्होंने फ्लोरिडा के अपने मार-ए-लागो रिसॉर्ट जा रहे एयर फोर्स वन विमान में मीडिया से कहा, 'मैंने आज ही एक जंग रोक दी।' उन्होंने बताया कि दुनिया भर के मुल्कों पर भारी टैरिफ लगाने की उनकी नीति से अमरीका को व्यापार और कूटनीति में बड़ा फायदा मिलता है। ट्रंप ने कहा कि इसी दबाव की वजह से यह मुमकिन हुआ।

'मुझे लगता है, वे अब ठीक रहेंगे'

अमेरिका के राष्ट्रपति ने कहा कि उन्होंने कंबोडिया और थाईलैंड के प्रधानमंत्रियों से फोन पर बात की और कहा कि अब 'वे दोनों ठीक से हैं। पहले वे ठीक नहीं थे। मुझे लगता है, वे अब ठीक रहेंगे।' बता दें कि दोनों दक्षिण-पूर्व एशियाई पड़ोसियों के बीच बॉर्डर को लेकर पुराना विवाद है। जुलाई के आखिर में दोनों देशों के बीच 5 दिन तक लड़ाई चली, जिसमें दर्जनों सैनिक और आम लोग मारे गए। ट्रंप का कहना है  कि उन्होंने व्यापार सुविधाएं रोकने की धमकी दी, जिससे लड़ाई रुक गई। इस युद्धविराम को पिछले महीने मलेशिया में आसियान सम्मेलन में और मजबूती दी गई थी।

टूटने की कगार पर पहुंचा था समझौता

बता दें कि दोनों देशों के बीच इस हफ्ते फिर तनाव बढ़ गया। कंबोडियाई प्रधानमंत्री हुन मानेत ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी प्रांत बांते मीनचेय के प्रेय चान गांव में थाई सैनिकों ने गोलीबारी की, जिसमें एक ग्रामीण मारा गया और तीन घायल हो गए। सितंबर में भी इसी गांव में थाई सुरक्षाबलों और कंबोडियाई ग्रामीणों के बीच हिंसक झड़प हुई थी, लेकिन कोई मौत नहीं हुई थी। थाई सेना ने कहा कि झड़प की शुरुआत कंबोडियाई सैनिकों ने की, जिन्होंने थाईलैंड के पूर्वी प्रांत सा काएओ में गोली चलाई। थाई पक्ष में कोई हताहत नहीं हुआ।बता दें कि दोनों देशों के बीच विवाद की जड़ 1907 का नक्शा है, जो फ्रांसीसी राज के दौरान बना था। थाईलैंड इसे गलत मानता है।

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement