Sunday, May 05, 2024
Advertisement

UNGA में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़, कहा-'आतंकियों की पनाहगाह है पाक, दंडित किया जाए'

संयुक्त राष्ट्र महासभा के ग्यारहवें आपातकालीन विशेष सत्र में भारतीय काउंसलर ने कहा कि पाकिस्तान को केवल खुद को और अपने पिछले कार्यों के रिकॉर्ड को एक देश के रूप में देखना है, जो आतंकवादियों को शरण देता है। इसके लिए उसे दंडित भी नहीं किया जाता है।

Deepak Vyas Written By: Deepak Vyas @deepakvyas9826
Updated on: February 24, 2023 14:51 IST
UNGA में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़- India TV Hindi
Image Source : ANI UNGA में भारत ने पाकिस्तान को लगाई लताड़

UNGA: संयुक्त राष्ट्र महासभा UNGA में भारत ने पाकिस्तान को आड़े हाथों लिया और उसकी ​आतंकी करतूतों पर जमकर लताड़ लगाई है। इस पड़ोसी देश को आतंक का पनाहगाह बताया। भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ अपने 'जवाब का अधिकार' का इस्तेमाल किया। इसके साथ ही पाकिस्तान को आतंकवादियों को सुरक्षित पनाहगाह मुहैया कराने वाले देश के रूप में इसके ट्रैक रिकॉर्ड को देखने की सलाह दी। संयुक्त राष्ट्र महासभा के ग्यारहवें आपातकालीन विशेष सत्र में भारतीय काउंसलर प्रतीक माथुर ने कहा कि पाकिस्तान को केवल खुद को और अपने पिछले कार्यों के रिकॉर्ड को एक देश के रूप में देखना है, जो आतंकवादियों को शरण देता है और सुरक्षित आश्रय प्रदान करता है और ऐसा वह बेखौफ होकर करता है। इसके लिए उसे दंडित भी नहीं किया जाता है।

'पाकिस्तान हमेशा करता है शरारती उकसावे जैसी करतूत'

उन्होंने पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल को जवाब देने के अधिकार का उल्लेख करने की भी सलाह दी, जिसका उपयोग भारत ने अतीत में किया है। माथुर ने कहा कि मैं यह कहने के लिए इस मंच का इस्तेमाल कर रहा हूं कि भारत ने इस बार पाकिस्तान के शरारती उकसावे का जवाब नहीं देने का विकल्प चुना है। पाकिस्तान के प्रतिनिधि को हम सलाह देंगे कि उन अधिकारों के रिकॉर्ड्स के संदर्भों को वे देखें जो हमने पहले अतीत में प्रयोग किए हैं। 

पाकिस्तान के आतंकियों को उकसाने पर जताया अफसोसजनक

माथुर ने पाकिस्तान के अनावश्यक उकसावे को 'अफसोसजनक' बताते हुए कहा कि दो दिनों की गहन चर्चा के बाद संयुक्त राष्ट्र में मौजूद सभी सदस्य इस बात पर सहमत हुए हैं कि संघर्ष और कलह को हल करने के लिए शांति का मार्ग ही एकमात्र रास्ता हो सकता है। 

पाकिस्तान आतंकवाद का पोषक, ‘एशिया आर्थिक संवाद’ में बोले जयशंकर

इधर, भारत ने यूएन जनरल असेंबली में पाकिस्तान को उसकी आतंकी करतूतों पर लताड़ लगाई, उधर भारत में चल रहे  ‘एशिया आर्थिक संवाद’ में विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने पाकिस्तान को आतंकवाद का पोषक करार दिया है। विदेश मंत्री ने कहा कि बदहाली से जूझ रहे कंगाल पाकिस्तान को भारत कोई मदद करने वाला नहीं है। उन्होंने मौजूदा कंगाली की स्थिति के लिए पाक को खुद जिम्मेदार बताया है। विदेश मंत्री ने पाकिस्तान को उसकी आर्थिक बदहाली से बाहर निकालने में मदद करने के विचार को गुरुवार को एक तरह से खारिज कर दिया। 

Also Read:

जंग के एक साल: न रूस जीता, न यूक्रेन हारा, जानिए युद्ध से कितने बदल गए हालात?

IMD: पाकिस्तान से आने वाली हवाएं बढ़ाएगी गर्मी, जानिए आने वाले 5 दिनों के मौसम का हाल

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement