Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. कनाडा में एक और भारतीय छात्रा की अचानक मौत, वजह अभी साफ नहीं; दूतावास ने कहा- अधिकारियों के संपर्क में है

कनाडा में एक और भारतीय छात्रा की अचानक मौत, वजह अभी साफ नहीं; दूतावास ने कहा- अधिकारियों के संपर्क में है

दिल्ली निवासी तान्या त्यागी की कनाडा के कैलगरी यूनिवर्सिटी में मौत हो गई है। वैंकूवर में भारतीय वाणिज्य दूतावास ने छात्रा की मौत पर दुख जताया है।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jun 20, 2025 7:13 IST, Updated : Jun 20, 2025 7:13 IST
indian student tanya tyagi
Image Source : X- @ISHUTYAGI91 मृतका तान्या त्यागी।

ओटावा: कनाडा में एक बार फिर से भारतीय छात्रा की मौत की खबर सामने आ रही है। कनाडा के कैलगरी यूनिवर्सिटी में एक भारतीय छात्रा की मौत हो गई। वैंकूवर में भारत के कॉन्सुलेट जनरल ऑफ इंडिया ने गुरुवार को यह जानकारी दी। कॉन्सुलेट ने कहा कि वह भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के ‘‘अचानक हुए निधन से दुखी है।’’ इसने कहा, ‘‘वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के संपर्क में है और शोकसंतप्त परिवार को सभी आवश्यक सहायता प्रदान करेगा।’’ यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो पाया कि भारतीय छात्रा की मौत कैसे और किन परिस्थितियों में हुई। 

कॉन्सुलेट ने मृतका के परिवार और मित्रों के प्रति संवेदनाएं जताई है। कॉन्सुलेट ने X पर एक पोस्ट में लिखा है, "हम कैलगरी यूनिवर्सिटी में भारतीय छात्रा तान्या त्यागी के अचानक हुए निधन से दुखी हैं। वाणिज्य दूतावास अधिकारियों के संपर्क में है और शोक संतप्त परिवार को सभी जरूरी हेल्प मुहैया कराएगा। हमारी संवेदनाएं और प्रार्थनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं।"

हार्ट अटैक से मौत का दावा

अधिकारियों ने अभी तक तान्य की मौत के कारण या परिस्थितियों के बारे में और ज्यादा जानकारी जारी नहीं की है। हालांकि इशु त्यागी नाम के यूजर ने X पर पोस्ट किया था, जिसमें भारत के प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) को टैग करके सहायता मांगी थी और दावा किया था कि हार्ट अटैक से तान्या की मौत हुई है। उन्होंने लिखा है, ''559/11डी, लेन नंबर 12, विजय पार्क में रहने वाली उत्तर-पूर्वी दिल्ली की छात्रा तान्या त्यागी पढ़ाई के लिए कनाडा गई थी। 17 जून 2025 को दिल का दौरा पड़ने से उसकी मौत हो गई। छात्रा के परिवार ने पीएम मोदी से शव वापस लाने में मदद की अपील की है।''

पहले भी हुई छात्रा की मौत

आपको बता दें कि इस घटना से करीब 50 दिन पहले कनाडा में एक और भारतीय छात्रा की मौत हो गई थी। भारतीय छात्रा वंशिका जो कि 4 दिनों से लापता थी, उसका शव संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद किया गया है। वंशिका भारत के पंजाब राज्य के डेरा बस्सी की मूल निवासी थी। वंशिका 25 अप्रैल को लापता हो गई थी जब वह एक कमरा देखने के लिए निकली थी। उसका मोबाइल भी बंद हो गया था और उसकी एक जरूरी परीक्षा भी छूट गई थी। वंशिका का शव संदिग्ध परिस्थितियों में समुद्र तट (बीच) पर मिला था।

(भाषा इनपुट्स के साथ)

यह भी पढ़ें-

कनाडा: बस का इंतजार कर रही थी भारतीय छात्रा, तभी होने लगी अंधाधुंध फायरिंग, सीने में गोली लगने से चली गई जान

कनाडा में भारतीय छात्रा की मौत, संदिग्ध परिस्थितियों में मिली लाश, 4 दिन से लापता थी

Latest World News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement