Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. विदेश
  3. अमेरिका
  4. 'जल्द टूट सकता है भारत-पाकिस्तान का संघर्ष विराम, हम हर रोज रखते हैं इस पर नजर', अमेरिका का बड़ा बयान

'जल्द टूट सकता है भारत-पाकिस्तान का संघर्ष विराम, हम हर रोज रखते हैं इस पर नजर', अमेरिका का बड़ा बयान

संघर्ष विराम का जिक्र करते हुए अमेरिका ने भारत और पाकिस्तान के तनाव पूर्ण रिश्तों को लेकर बयान दिया है। अमेरिकी विदेश मंत्री मार्क रूबियो ने कहा कि दोनों देशों के बीच संघर्ष विराम जल्द टूट सकता है।

Edited By: Dhyanendra Chauhan @dhyanendraj
Published : Aug 18, 2025 06:42 am IST, Updated : Aug 18, 2025 06:55 am IST
शहबाज शरीफ, पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप- India TV Hindi
Image Source : AP शहबाज शरीफ, पीएम मोदी और डोनाल्ड ट्रंप

भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव को लेकर अमेरिका का बड़ा बयान सामने आया है। अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने कहा कि उनका देश भारत और पाकिस्तान के बीच हो रही गतिविधियों पर 'हर रोज नजर रखता है', क्योंकि दोनों देशों के बीच संघर्ष-विराम बहुत जल्द टूट सकता है। 

संघर्ष-विराम की एक जटिलता यह है...

रूबियो ने ‘एनबीसी न्यूज’ के ‘मीट द प्रेस’ कार्यक्रम में कहा, 'युद्ध-विराम का एकमात्र तरीका यह है कि संघर्षरत पक्ष एक-दूसरे पर गोलीबारी बंद करने पर सहमत हों। और रूस अभी तक इस पर सहमत नहीं हुआ है। इसके अलावा, मैं कहूंगा कि संघर्ष-विराम की एक जटिलता यह है कि उसे बनाए रखना होता है, जो बहुत मुश्किल है। मेरा मतलब है, हम हर रोज इस बात पर नजर रखते हैं कि पाकिस्तान और भारत के बीच क्या हो रहा है, कंबोडिया और थाईलैंड के बीच क्या हो रहा है।' 

बहुत जल्दी टूट सकते हैं युद्ध विराम

अमेरिकी विदेश मंत्री ने कहा, 'युद्ध-विराम बहुत जल्दी टूट सकते हैं, खासकर साढ़े तीन साल से जारी (यूक्रेन) युद्ध के बाद, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोई भी इस बात से असहमत होगा कि हम स्थायी युद्ध-विराम का प्रयास नहीं कर रहे हैं। हमारा लक्ष्य एक शांति समझौते पर पहुंचना है, ताकि न तो अभी युद्ध हो और न ही भविष्य में कोई युद्ध हो।' 

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्क रूबियो

Image Source : AP
अमेरिका के विदेश मंत्री मार्क रूबियो

ट्रंप ने बार-बार किया दावा

वहीं, ‘फॉक्स न्यूज’ को दिए गए साक्षात्कार में रूबियो ने एक बार फिर भारत और पाकिस्तान के बीच हाल में हुए सैन्य संघर्ष का जिक्र किया, जिसके बारे में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बार-बार दावा किया है कि उन्होंने इसे रुकवाया। 

हम बहुत भाग्यशाली- रूबियो

रूबियो ने कहा, 'और मुझे लगता है कि हम बहुत भाग्यशाली हैं और हमें एक ऐसे राष्ट्रपति के लिए आभारी होना चाहिए, जिन्होंने शांति बहाली को अपने प्रशासन की प्राथमिकता बनाया है। हमने इसे कंबोडिया और थाईलैंड में देखा है। हमने इसे भारत-पाकिस्तान में देखा है। हमने इसे रवांडा और डीआरसी में देखा है। और हम दुनिया में शांति लाने के लिए हर संभव अवसर का लाभ उठाते रहेंगे।' (भाषा के इनपुट के साथ)

Latest World News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। US News in Hindi के लिए क्लिक करें विदेश सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement