बिहार के बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव में उस समय मातम पसर गया, जब एक नवविवाहित युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। मृतक की पहचान प्रकाश तांती के पुत्र सागर तांती के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर है।
परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सागर तांती की शादी करीब एक माह पूर्व उसकी पत्नी वर्षा कुमारी से हुई थी। बताया गया कि शादी दोनों की रजामंदी से कराई गई थी, लेकिन शादी के महज दो दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई थी। मृतक की मां रेखा देवी ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्रवधू सागर से न तो ठीक से बातचीत करती थी और न ही गृहस्थ जीवन निभाने में रुचि दिखाती थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बहू का मोबाइल पर अन्य लड़कों से बातचीत होती रहती थी, जिसको लेकर परिवार में कई बार विवाद हुआ।
छोटे भाई को 1500 रुपये देते हुए कहा...
मृतक की मां रेखा देवी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे सागर चुपचाप घर से निकल गया। जाते समय उसने अपने छोटे भाई को 1500 रुपये देते हुए कहा कि यह भाभी को दे देना। इसके कुछ ही घंटों बाद परिवार को सूचना मिली कि पुंसिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान सागर तांती के रूप में हुई।
घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मृतक की पत्नी घर के एक कोने में गुमसुम खड़ी नजर आई। मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।
(रिपोर्ट- दीपक कुमार)
ये भी पढ़ें-
पति ने की बीजेपी से बगावत, तो घर छोड़ मायके चली गईं पूर्व मेयर; वहीं से करेंगी चुनाव प्रचार