Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. "ये पैसे भाभी को दे देना...", कहकर घर से निकला, कुछ घंटों बाद पटरी पर मिला नवविवाहित का शव

"ये पैसे भाभी को दे देना...", कहकर घर से निकला, कुछ घंटों बाद पटरी पर मिला नवविवाहित का शव

बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव में एक नवविवाहित युवक का शव रेलवे ट्रैक पर मिला। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया।

Edited By: Malaika Imam @MalaikaImam1
Published : Jan 01, 2026 09:19 pm IST, Updated : Jan 01, 2026 09:30 pm IST
मृतक युवक सागर तांती- India TV Hindi
Image Source : REPORTER मृतक युवक सागर तांती

बिहार के बांका जिला के अमरपुर थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर इटहरी गांव में उस समय मातम पसर गया, जब एक नवविवाहित युवक का शव रेलवे ट्रैक पर पाया गया। मृतक की पहचान प्रकाश तांती के पुत्र सागर तांती के रूप में हुई है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया है और गांव में शोक की लहर है।

परिजनों से मिली जानकारी के अनुसार, सागर तांती की शादी करीब एक माह पूर्व उसकी पत्नी वर्षा कुमारी से हुई थी। बताया गया कि शादी दोनों की रजामंदी से कराई गई थी, लेकिन शादी के महज दो दिन बाद से ही पति-पत्नी के बीच अनबन शुरू हो गई थी। मृतक की मां रेखा देवी ने आरोप लगाया कि उनकी पुत्रवधू सागर से न तो ठीक से बातचीत करती थी और न ही गृहस्थ जीवन निभाने में रुचि दिखाती थी। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि बहू का मोबाइल पर अन्य लड़कों से बातचीत होती रहती थी, जिसको लेकर परिवार में कई बार विवाद हुआ।

छोटे भाई को 1500 रुपये देते हुए कहा...

मृतक की मां रेखा देवी के अनुसार, गुरुवार की सुबह करीब 6 बजे सागर चुपचाप घर से निकल गया। जाते समय उसने अपने छोटे भाई को 1500 रुपये देते हुए कहा कि यह भाभी को दे देना। इसके कुछ ही घंटों बाद परिवार को सूचना मिली कि पुंसिया रेलवे स्टेशन के पास रेलवे पटरी पर एक युवक का शव पड़ा है। मौके पर पहुंचने पर शव की पहचान सागर तांती के रूप में हुई।

घटना की सूचना मिलते ही परिवार में चीख-पुकार मच गई। मां रेखा देवी का रो-रोकर बुरा हाल है। वहीं, मृतक की पत्नी घर के एक कोने में गुमसुम खड़ी नजर आई। मामले को लेकर कई तरह की चर्चाएं हो रही हैं। फिलहाल, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और जांच के बाद ही मौत के कारणों का स्पष्ट खुलासा हो सकेगा।

(रिपोर्ट- दीपक कुमार)

ये भी पढ़ें-

दिल्ली में ED की कार्रवाई जारी, अब सुनील गुप्ता के ठिकानों से करोड़ों का कैश और गहने का ढेर हुआ बरामद

पति ने की बीजेपी से बगावत, तो घर छोड़ मायके चली गईं पूर्व मेयर; वहीं से करेंगी चुनाव प्रचार

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिहार से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement