Monday, April 29, 2024
Advertisement

बिहार: राम मंदिर को लेकर चिराग पासवान ने PM मोदी को लिखा पत्र, कही ये बात

लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। इस पत्र में चिराग ने राम मंदिर की बात की है और कहा है कि पूर्वजों की 500 साल पुरानी परिकल्पना आज सार्थक हो पाई है।

Reported By : Nitish Chandra Edited By : Rituraj Tripathi Updated on: January 22, 2024 10:24 IST
Chirag Paswan- India TV Hindi
Image Source : FILE चिराग पासवान

पटना: राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा को लेकर पूरे देश में उत्साह का माहौल है। इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने पीएम मोदी को पत्र लिखा है। उन्होंने कहा, 'पूर्वजों की 500 साल पुरानी परिकल्पना आज सार्थक हो पाई है।'

चिराग ने क्या कहा?

चिराग ने कहा, 'हम सभी 140 करोड़ देशवासियों के लिए हर्ष की बात है कि आपके नेतृत्व में रिकॉर्ड समय के अंदर श्री अयोध्या धाम के भव्य राम मंदिर में पौष शुक्ल द्वादशी विक्रम संवत 2080 दिनांक 22 जनवरी 2024 को प्रभु श्री रामलला की विग्रह मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा होने जा रही है।'

उन्होंने कहा, 'आज का दिन हम सभी भारतवासियों के लिए स्वर्णिम दिन है। इसकी परिकल्पना लगभग 500 सालों से हमारे पूर्वज करते आ रहे थे, आज वो सार्थक हो पाया है। राम मंदिर का निर्माण हिंदुओं की आस्था से जुड़ा एक अहम विषय है। बचपन से हमलोग राममंदिर निर्माण से जुड़े विवाद सुनते आ रहे हैं, आज अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण होना आपको साहसिक प्रयासों का परिणाम है।'

उन्होंने कहा, 'आपके इस सफल प्रयास से और देश की न्यायिक प्रक्रिया के ऐतिहासिक निर्णय से ही राम जन्मभूमि पर भव्य राम मंदिर का निर्माण संभव हो पाया है। आज इस पवित्र धाम पर रामलला का भव्य प्राण प्रतिष्ठा समारोह है।' 

पिता को लेकर लिखी ये बात

चिराग ने अपने पत्र में पिता की मौजूदगी ना होने का भी जिक्र किया। चिराग ने लिखा, 'आज मेरे लिए भावुक पल भी है। आज मेरे पिता आदरणीय रामविलास पासवान जी जीवित होते तो यकीनन वे भी इस ऐतिहासिक क्षण के साक्षी होते। पापा आज जहां कहीं होंगे, बहुत खुश होंगे क्योंकि आज आपकी वजह से करोड़ों रामभक्तों का सपना पूरा हुआ है।'

ये भी पढ़ें: 

अयोध्या: कैसे हुई थी सरयू नदी की उत्पत्ति? आज PM मोदी कर सकते हैं स्नान

Ram Mandir: कलाकार ने माचिस की तीलियों से बनाई अयोध्या के राम मंदिर की प्रतिकृति, सामने आया VIDEO

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement