Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बयानबाजी तेज है। सभी पार्टी के नेता चुनावी रैली करने में लगे हुए हैं। बीजेपी और एनडीए घटक दल के नेता लालू के जंगलराज पर निशाना साध रहे हैं। वहीं, आरजेडी बीजेपी को सीधे तौर पर निशाने पर ले रही है। महागठबंधन की ओर से मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव आज सारण में चुनावी रैली करेंगे। इससे पहले तेजस्वी ने कटिहार में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अगर बिहार में भारतीय जनता पार्टी (BJP) सत्ता में आई तो वक्फ अधिनियम को कूड़ेदान में फेंक दिया जाएगा। इसके बाद से बिहार चुनाव की बयानबाजी और भी ज्यादा गर्मा गई है। वहीं, चिराग पासवान समेत अन्य नेता छठ की पूजा में शामिल होकर छठी मैया से जीत का आशीर्वाद मांग रहे हैं।