Thursday, May 02, 2024
Advertisement

'भारत में डर लग रहा है तो अफगानिस्तान चले जाएं, वहां पेट्रोल भी सस्ता है', BJP MLA का विवादित बयान

अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से भारत में भी सियासी बयानबाजी हो रही है। यूपी से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के बाद अब बिहार से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी विवादित बयान दिया है।

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: August 18, 2021 19:14 IST
'भारत में डर लग रहा है तो अफगानिस्तान चले जाएं, वहां पेट्रोल भी सस्ता है', BJP MLA का विवादित बयान- India TV Hindi
Image Source : VIDEO SCREENSHOT 'भारत में डर लग रहा है तो अफगानिस्तान चले जाएं, वहां पेट्रोल भी सस्ता है', BJP MLA का विवादित बयान

पटना: अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा होने के बाद से भारत में भी सियासी बयानबाजी हो रही है। यूपी से सपा सांसद डॉ शफीकुर्रहमान बर्क के बाद अब बिहार से बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर ने भी विवादित बयान दिया है। भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने कहा, 'अफगानिस्तान के हालात से भारत पर कोई असर नहीं पड़ेगा। लेकिन, जिन लोगों को भारत में डर लग रहा है, वह अफगानिस्तान चले जाएं। वहां पेट्रोल-डीजल भी सस्ता है।'

इनती ही नहीं, जेडीयू नेता गुलाम रसूल बलियावी के सभी धर्मों के लोगों को अफगानिस्तान से भारत लाने के बयान पर उन्होंने कहा, 'देश धर्म के नाम पर बंट गया है, ये लोग फिर बांटेंगे। अगर भारत के लोग नहीं संभले तो भारत भी अफगानिस्तान बनेगा और तालिबान बनेगा। लोग समझ नहीं रहे हैं। वोट के चश्मे से सब कुछ देख रहे हैं। मैं सभी से निवेदन करता हूं कि वह अफगानिस्तान को देखें और उससे सीख लें।'

बता दें कि इससे पहले यूपी से सपा सांसद डॉ. शफीकुर्रहमान बर्क ने मंगलवार को अफगानिस्तान में तालिबान के आने की तुलना भारत की अंग्रेजों से लड़ाई के साथ की थी। उन्होंने कहा था कि तालिबान ने अपने देश को आजाद कराया है। उन्होंने कहा था कि हिंदुस्तान में जब अंग्रेजों का शासन था, उन्हें हटाने के लिए हमने संघर्ष किया, ठीक ऐसे ही तालिबान ने भी अपने देश को आजाद कराया।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement