Thursday, December 12, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. बिहार: ठाकुरबाड़ी से श्रीराम, जानकी सहित अष्टधातु की 4 मूर्तियां उठा ले गए चोर

बिहार: ठाकुरबाड़ी से श्रीराम, जानकी सहित अष्टधातु की 4 मूर्तियां उठा ले गए चोर

मंगलवार सुबह पुजारी जब मंदिर की सफाई करने पहुंचे तब मूर्तियां गायब मिली। इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई। घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। उनके मुताबिक अष्टधातु की ये मूर्तियां बेशकीमती हैं।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Feb 13, 2024 21:13 IST, Updated : Feb 13, 2024 21:13 IST
प्रतीकात्मक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO प्रतीकात्मक तस्वीर

बिहार के सारण जिले के बनियापुर थाना क्षेत्र के एक ठाकुरबाड़ी (राम जानकी मंदिर) से अज्ञात चोरों ने श्रीराम, जानकी, लक्ष्मण और लड्डू गोपाल की 4 मूर्तियों की चोरी कर ली। ग्रामीणों के मुताबिक, सभी मूर्तियां प्राचीन और अष्टधातु से निर्मित थी। बताया जाता है कि मंगलवार सुबह पुजारी जब मंदिर की सफाई करने पहुंचे तब मूर्तियां गायब मिली। इसके बाद इसकी सूचना ग्रामीणों को दी गई।

बेशकीमती हैं ये मूर्तियां

सूचना मिलने के बाद पुलिस ने भी घटनास्थल पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। मौके पर भीड़ जमा हो गई, घटना के बाद ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों के मुताबिक अष्टधातु की ये मूर्तियां बेशकीमती हैं।

मूर्ति की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि मंदिर के पुजारी के बयान पर स्थानीय थाना में एक FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस मूर्ति की बरामदगी और चोरों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है। (IANS)

यह भी पढ़ें-

बिहार में सरेआम AIMIM नेता की गोली मारकर हत्या, ओवैसी ने CM नीतीश से पूछा सवाल

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement