Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. यात्रीगणों के लिए जरूरी सूचना, रेलवे ने बिहार की कई ट्रेनों को किया रद्द; यहां देखें लिस्ट

यात्रीगणों के लिए जरूरी सूचना, रेलवे ने बिहार की कई ट्रेनों को किया रद्द; यहां देखें लिस्ट

देश की कई हिस्सों में भारी बारिश ने आतंक मचा रखा है। ऐसे में इंडियन रेलवे ने बिहार की कई ट्रेनों को रद्द कर दिया है। यहां देखें कौन-कौन-सी ट्रेनें रद्द हुई हैं...

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Sep 02, 2024 17:01 IST, Updated : Sep 02, 2024 17:01 IST
indian railway- India TV Hindi
Image Source : PTI भारतीय रेल

बिहार जाने की तैयारी कर रहे हैं तो ये खबर आपके की काम की है। रेलवे ने बिहार जाने वाली कुछ ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है। पूर्व मध्य रेलवे ने संघमित्रा एक्सप्रेस समेत कई ट्रेन रद्द कर दी है। इस कारण कर्नाटक में पटरियों पर जलजमाव बताया जा रहा है। पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, कर्नाटक में दक्षिण पश्चिम रेलवे के रेल मार्गों पर कई स्थानों पर जलजमाव के कारण बिहार की कई ट्रेन रद्द कर दी गई हैं।

कौन-कौन-सी ट्रेनें रद्द? 

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्रा ने जानकारी दी कि दक्षिण पश्चिम रेलवे के रायनपाडु स्टेशन तथा विजयवाड़ा-निडदवोलु रेलखंड पर कई जगहों पर पटरियों पर जलजमाव हो गया है, इस वजह से सोमवार को दानापुर से चलने वाली गाड़ी संख्या 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस, बेंगलुरु से चलने वाली गाड़ी संख्या 12295 संघमित्रा एक्सप्रेस को रद्द कर दिया गया है। इसके अलावा यहां देखें पूरी लिस्ट

2 सितंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी नंबर- 12296 दानापुर-एसएमभीटी बेंगलुरु संघमित्रा एक्सप्रेस 

2 सितंबर को बेंगलुरु से खुलने वाली गाड़ी नंबर- 06509 बेंगलुरु-दानापुर स्पेशल
4 सितंबर को दानापुर से खुलने वाली गाड़ी नंबर- 06510 दानापुर-बेंगलुरु स्पेशल
2 सितंबर को एसएमभीटी, बेंगलुरु से खुलने वाली गाड़ी नंबर- 12295 एसएमभीटी-दानापुर संघमित्रा एक्सप्रेस

चक्रवात के कारण भारी बारिश

जानकारी के मुताबिक, दक्षिण भारत में तेज बारिश ने भारी तबाही मचाई है। आईएमडी के मुताबिक,  कच्छ के तट पाकिस्तान के निकटवर्ती इलाकों और उत्तर पूर्व अरब सागर के ऊपर बना कम दबाव का क्षेत्र चक्रवाती तूफान असना में तब्दील हो गया है। ये चक्रवात तेलंगाना की ओर बढ़ गया, जिससे कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तेलंगाना में भारी बारिश हुई और जलजमाव हो गया। इसी वजह से कर्नाटक व तेलंगाना में रेलवे ट्रैक पर पानी भर गया है, इससे ट्रेन सेवाएं प्रभावित हुई हैं। रेलवे ने इसी कारण बिहार से चलने वाली कई ट्रेनें रद्द कर दी। पूर्व मध्य रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, दक्षिण पश्चिम रेलवे के रायनपाडु और विजयवाड़ा-निडदवोलु रेलखंड पर बेहद ज्यादा जलजमाव हो गया है।

ये भी पढ़ें:

चिराग पासवान की गाड़ी का कटा चालान, पटना से लेकर दिल्ली तक हो रही है चर्चा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement