Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. 'कौन शपथ ले रहा, मुझे कोई मतलब नहीं', जानें जीतन राम मांझी ने क्यों कही ये बात

'कौन शपथ ले रहा, मुझे कोई मतलब नहीं', जानें जीतन राम मांझी ने क्यों कही ये बात

लोकसभा चुनाव के बाद कल यानी रविवार को नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेंगे। वहीं उनके मंत्रिमंडल को लेकर जीतन राम मांझी ने कहा है कि कौन शपथ ले रहा है, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है।

Edited By: Amar Deep
Published : Jun 08, 2024 11:27 IST, Updated : Jun 08, 2024 11:27 IST
मोदी की कैबिनेट को लेकर जीतन राम मांझी ने दिया बयान।- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE मोदी की कैबिनेट को लेकर जीतन राम मांझी ने दिया बयान।

पटना: लोकसभा चुनाव समाप्त होने के बाद अब सरकार बनाने की कवायद तेज हो गई है। एक तरफ जहां नरेंद्र मोदी को एनडीए दल का नेता चुना गया है तो वहीं अब उनके मंत्रालय में शामिल होने वाले नामों को लेकर अटकलें तेज हो गई हैं। इस बीच HAM (सेक्युलर) के प्रमुख जीतन राम मांझी ने भी मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले चेहरों को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी है। दरअसल, जीतन राम मांझी से जब मोदी मंत्रिमंडल के बारे में सवाल किया गया तो उन्होंने साफ तौर पर ये कह दिया है कि कौन शपथ ले रहा है, मुझे इससे कोई मतलब नहीं है।

62 साल बाद दोहराई जा रही प्रक्रिया

बता दें कि कल यानी रविवार को नरेंद्र मोदी अपने तीसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री पद की शपथ लेंगे। इसको लेकर सारी तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। पीएम मोदी के शपथ लेने के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल को लेकर भी तमाम कयास लगाए जा रहे हैं। इस बीच HAM (सेक्युलर) के सांसद जीतन राम मांझी ने कहा कि "कल प्रधानमंत्री और मंत्रिपरिषद का शपथ है। कितने मंत्री और किनको शपथ लेना है उससे मुझे कोई मतलब नहीं है। उन्होंने कहा कि जवाहर लाल नेहरू ने भी 3 बार पीएम पद की शपथ ली थी, उसके 62 साल बाद ये प्रक्रिया दोहराई जा रही है।

नीतीश कुमार एक महान नेता

वहीं छत्तीसगढ़ के पूर्व सीएम भूपेश बघेल के बयान पर जीतन राम मांझी ने कहा कि ये उनकी अटकलें हैं। उन्हें तारे दिख रहे हैं और वे दिन में सपने देख रहे हैं। जैसे ही कोई सत्ता में आता है, हर विपक्ष कहता है कि सरकार गिर जाएगी। वे भी यही कर रहे हैं। लेकिन इस बार पीएम मोदी के नेतृत्व में सरकार और भी मजबूत होगी क्योंकि इस बार उनके संकल्प और भी मजबूत हैं। इसके अवाला बिहार के सीएम नीतीश कुमार के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक महान नेता हैं और वह बिहार के नायक के रूप में सामने आए हैं। वह हर तरह से सक्षम हैं। मैं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करता हूं।

यह भी पढ़ें- 

गजब जिद्दी हैं जारंगे, फिर से मराठा आरक्षण की मांग लेकर आमरण अनशन पर बैठे

एमपी में क्लीन स्वीप के बाद CM मोहन यादव का Exclusive इंटरव्यू, जानें 'मोदी सरकार 3.0' पर क्या कहा

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement