Wednesday, July 09, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने शेयर किया पोस्ट, कहा- 'शुरुआत तुमने किया, अंत मैं करूंगा'

लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने शेयर किया पोस्ट, कहा- 'शुरुआत तुमने किया, अंत मैं करूंगा'

लालू यादव के बेटे तेजप्रताप यादव ने सोशल मीडिया साइट एक्स पर एक बार फिर एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने कहा कि तुमने शुरू किया है, लेकिन अंत मैं करूंगा।

Written By: Avinash Rai @RaisahabUp61
Published : Jun 19, 2025 17:37 IST, Updated : Jun 19, 2025 17:52 IST
Lalu yadav son Tej Pratap Yadav shared the post and said You started it I will finish it
Image Source : @TEJYADAV14/PTI लालू के लाल तेज प्रताप यादव ने शेयर किया पोस्ट

लालू प्रसाद यादव के बेटे तेज प्रताप यादव को बीते दिनों राजद से बाहर निकाल दिया गया था। पार्टी से निकाले जाने के साथ ही तेज प्रताप को परिवार से भी बेदखल कर दिया गया। इसके बाद अब एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है। तेज प्रताप यादव ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, 'मेरी खामोशी को मेरी कमजोरी समझने की भूल करने वालों, ये मत समझना कि मुझे तुम्हारी साजिशों का पता नहीं, शुरुआत तुमने किया है, अंत मैं करूंगा। झूठ और फरेब के बनाये इस चक्रव्यूह को तोड़ने जा रहा हूं, तैयार रहना सच सामने आने वाला है। मेरी भूमिका मेरी प्यारी जनता और माननीय सर्वोच्च न्यायालय तय करेगा ,कोई दल या परिवार नहीं।'

एक बार फिर तेज प्रताप यादव ने शेयर किया पोस्ट

तेज प्रताप यादव ने जिस पोस्ट को शेयर किया है, उसमें साफ देखा जा सकता है कि तेज प्रताप यादव उस दीवार की तरफ मुंह करके खड़े हैं, जहां उनके पिता यानी लालू प्रसाद यादव की पुरानी तस्वीर लगी हुई है। इस तस्वीर में तेज प्रताप यादव अपने पिता को देख रहे हैं। बता दें कि इससे पहले तेज प्रताप यादव ने लालू यादव को जन्मदिन की बधाई देते हुए लिखा था, 'जननेता, गरीबों की आवाज, मेरे मार्गदर्शक लालू प्रसाद यादव को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। आप सिर्फ मेरे पिता नहीं हैं, आप एक आंदोलन हैं जो न्याय, साहस और बदलाव की प्रेरणा देते हैं। आपकी विचारधारा को आगे बढ़ाना सिर्फ मेरी जिम्मेदारी ही नहीं, मेरा धर्म है।'

पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप ने दिया था ये बयान

वहीं पार्टी से निकाले जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने एक्स पर लिखा, 'मेरे प्यारे मम्मी पापा, मेरी सारी दुनिया बस आप दोनों में ही समाई है। भगवान से बढ़कर हैं आप और आपका दिया कोई भी आदेश। आप हैं तो सब कुछ है मेरे पास। मुझे सिर्फ आपका विश्वास और प्यार चाहिए, ना कि कुछ और। पापा आप नहीं होते तो ना ये पार्टी होती और ना मेरे साथ राजनीति करने वाले कुछ जयचंद जैसे लालची लोग। बस मम्मी पापा आप दोनों स्वस्थ और खुश रहें हमेशा। मेरे अर्जुन से मुझे अलग करने का सपना देखने वालों, तुम कभी अपनी साजिशों में सफल नहीं हो सकोगे। कृष्ण की सेना तो तुम ले सकते हो, लेकिन खुद कृष्ण को नहीं। हर साजिश को जल्द बेनकाब करूंगा। बस मेरे भाई भरोसा रखना मैं हर परिस्थिति में तुम्हारे साथ हूं, फिलहाल दूर हूं लेकिन मेरा आशीर्वाद हमेशा तुम्हारे साथ था और रहेगा। मेरे भाई मम्मी पापा का ख्याल रखना, जयचंद हर जगह हैं। अंदर भी और बाहर भी।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement