Friday, May 03, 2024
Advertisement

सदस्यता ग्रहण करने के लिए कोई नहीं आया, तो बैंड वालों को ही बना दिया कांग्रेस का मेंबर

कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पार्टी को मजबूत बनाने और संगठन को विस्तार के लिए लगातार बिहार दौरे पर है। पिछले दिनों वह सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए मुंगेर पहुचे थे लेकिन वहां सदस्य बनने के लिए कोई नहीं पहुंचा था

Nitish Chandra Reported by: Nitish Chandra @NitishIndiatv
Updated on: March 16, 2021 11:43 IST
सदस्यता ग्रहण करने के...- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV सदस्यता ग्रहण करने के लिए कोई नहीं आया, तो बैंड वालों को ही बना दिया कांग्रेस का मेंबर

मुंगेर (बिहार): बिहार कांग्रेस की सदस्यता को लेकर चौंकाने वाली तस्वीर निकलकर सामने आई है। कांग्रेस बिहार प्रभारी भक्त चरण दास पार्टी को मजबूत बनाने और संगठन को विस्तार के लिए लगातार बिहार दौरे पर है। पिछले दिनों वह सदस्यता अभियान में तेजी लाने के लिए मुंगेर पहुचे थे लेकिन वहां सदस्य बनने के लिए कोई नहीं पहुंचा था ऐसे में कांग्रेस नेताओं ने फजीहत को देखते हुए स्वागत में पहुचे बैंड बजाने के लिए आए बैंड वालों को ही सदस्यता दिलाकर खाना पूर्ति कर दी। इतना ही नहीं कांग्रेस ने अपने सदस्यता अभियान के सफल होने का दावा भी कर दिया।

मुंगेर के इस कार्यक्रम में बैंड बाजा वाले लोगों को सदस्य बनाने के लिए कांग्रेस के कई दिग्गज खड़े दिखाई दे रहे हैं। भक्त चरण दास के साथ प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा की मौजूदगी में कांग्रेस की ये फजीहत चर्चा का विषय बनी हुई है। कांग्रेस के नाराज नेताओ की माने तो भक्त चरण दास को खुश करने के लिए सभी बैंड बाजा बजाने वालों के नाम के पीछे दास लगा दिया गया।

देखें वीडियो-

कांग्रेस की इस तस्वीर के वायरल होने के बाद विपक्ष का हमला होना भी शुरू हो गया है। बीजेपी के प्रवक्ता निखिल आनंद ने कहा कि बिहार में कांग्रेस का बैंड बज गया है और अब कांग्रेसी बैंड बाजेवालों के सहारे ही खड़ी होने की कोशिश कर रही है।

गौरतलब है कि पिछले बिहार विधानसभा चुनाव में गठबंधन की हार का ठीकरा भी कांग्रेस पर ही फोड़ा गया था। अब अगली लड़ाई के लिए कांग्रेस के नेता तैयारी में जुटे हैं। कांग्रेस पार्टी संगठन को मजबूत करने में जुटी है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement