Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिहार
  3. चूहों के आतंक से परेशान पटना का NMCH अस्पताल, मरीज के पैरों की पांचों उंगलियां कुतर गए चूहे

चूहों के आतंक से परेशान पटना का NMCH अस्पताल, मरीज के पैरों की पांचों उंगलियां कुतर गए चूहे

बिहार की राजधानी पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चूहों का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। यहां एक मरीज के पैरों की उंगलियां चूहों ने कुतर दीं। अभी तक अस्पताल प्रशासन ने चूहे के आतंक से बचने के लिए कोई उपाय नहीं किया है।

Edited By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : May 19, 2025 06:46 pm IST, Updated : May 19, 2025 06:46 pm IST
अस्पताल के बिस्तर पर लेटा मरीज- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA अस्पताल के बिस्तर पर लेटा मरीज

बिहार की राजधानी पटना का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल  (NMCH) आजकल अपनी चिकित्सा सेवाओं से ज्यादा चूहों के आतंक को लेकर सुर्खियों में है। पटना के NMCH में भर्ती मरीजों के लिए चूहे एक बड़ी मुसीबत बन चुके हैं। आए दिन चूहों द्वारा मरीज को काटने की घटना सामने आते रहती है। चूहों के आतंक से मरीज से लेकर नर्सिंग स्टाफ और डॉक्टर भी परेशान हैं। अस्पताल के कैंटीन से लेकर वार्ड तक में मोटे-मोटे चूहे घूमते दिखाई देते हैं। सफाई के लिए तैनात एजेंसी की ओर से चूहों के नियंत्रण के लिए अब तक कोई उपाय नहीं किया गया।

NMCH के हड्डी रोग विभाग का है ये मामला

घटना पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के हड्डी रोग विभाग का है। जहां ऑपरेशन के लिए आए बिहार के नालंदा जिला निवासी अवधेश कुमार के एक पैर की पांचों उंगलियों को चूहों ने बुरी तरह कुतर दिया। बताया जा रहा है कि अवधेश कुमार डायबिटीज से पीड़ित हैं और उनका एक पैर पहले से ही नहीं है। घटना बीते शनिवार का बताया जा रहा है। डायबीटिक न्यूरोपैथी के कारण अवधेश कुमार के दूसरे पैर में भी समस्या आ गई थी। लगभग 20 दिन पहले उन्हें NMCH के हड्डी रोग विभाग में डॉक्टर ओमप्रकाश की यूनिट में भर्ती कराया गया था। ऑपरेशन होने के बाद अवधेश कुमार हड्डी रोग विभाग के यूनिट 4 में बेड संख्या 55 पर भर्ती थे।

मरीज के पैरों की उगलियां चूहों ने कुतर डाले 

बीते शनिवार को चूहों ने उनके दाहिने पैर की सभी पांच उंगलियों को बुरी तरह से कुतर दिया। चूहों के कुतरने से उनका घाव ठीक होना और भी मुश्किल हो गया है। मरीज ने पैर के उंगलियों को कुतरने की जानकारी  डॉक्टर को दी। उसके बाद डॉक्टरों की टीम ने ड्रेसिंग कर मरीज को दर्द से राहत दी। NMCH में भर्ती अन्य मरीज और अस्पताल के गार्ड ने चूहों के आतंक को स्वीकार करते हुए बताया कि आए दिन अस्पताल में चूहे घूमते रहते हैं, जिससे अस्पताल में भर्ती मरीज और उनके परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

पहले भी आ चुके हैं इस तरह के मामले

8 महीने पहले भी हुआ था हंगामा चूहे अस्पताल में मौजूद उपकरणों को भी नुकसान पहुंचाते रहते हैं। पूरे मामले पर पूछे जाने पर हड्डी रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ ओमप्रकाश ने घटना की पुष्टि करते हुए चूहों के आतंक को स्वीकार किया है। विभागाध्यक्ष ने पूरे मामले से अस्पताल अधीक्षक को लिखित रूप से आवेदन दे दिया है। पटना के नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल के अधीक्षक ने बताया कि चूहे के आतंक के लिए मरीज के परिजन भी जिम्मेदार हैं। वे खाने पीने के वस्तु इधर-उधर खिड़की पर फेंक देते हैं। जिस कारण चूहे आ जाते हैं। गौरतलब है कि लगभग 8 महीने पहले नालंदा जिले से रेफर होकर आए एक युवक की मृत्यु के बाद उसकी एक आंख गायब पाई गई थी, जिसे लेकर अस्पताल में खूब हंगामा हुआ था। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर आंख निकालने का भी आरोप लगाया था। मामले को लेकर गठित जांच कमेटी ने चूहों द्वारा आंख खाए जाने की बात कही थी।

(पटना से बिट्टू कुमार की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

नालंदा: सीएम नीतीश कुमार के गांव में प्रशांत किशोर को जाने से रोका गया, प्रशासन ने बताई इसकी वजह- VIDEO

बिहार में फर्जी CBI के तीन अधिकारी गिरफ्तार, लोगों से करते थे जबरन वसूली

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिहार सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement