
आपकी बीमारी को समझ अच्छी सलाह देगा यह एप
यह एप सभी एंड्रॉयड, iOS और विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम पर मौजूद है।
इस एप पर 1 लाख दवाओं का डेटाबेस है और उनसे संबंधित तमाम जानकारियां है जैसे कि दवाओं के बारे में जानकारी, उनके साइड इफेक्ट्स, मिश्रण आदि। सामान्य मिश्रण की जानकारी से आप इस एप पर दूसरी दवाएं भी तलाश सकते है।
ग्राहकों के लिए यह जरूरतमंद एप है क्योंकि यहां बाजार में मौजूद तकरीबन सभी ब्रैंड्स की दवाओं में कम्पेरिजन कर सकते है जिससे 50-80% पैसे बच सकते है।
गूगल प्ले स्टोर से लाखों लोग ले चुके हैं फायदा-
मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक इस एप को डेढ लाख लोगों ने डाउनलोड कर लिया है। गूगल प्ले स्टोर पर इस एप के करीब 8,50,000 डाउनलोड्स है और 4,50,000 iOS पर।
HealthkartPlus के सीईओ प्रशांत टंडन के मुताबिक भारतीय जेनेरिक दवाओं पर इस प्लेटफॉर्म के जरिए सालाना 24,000 करोड़ रुपए बचा सकते है।