Saturday, May 18, 2024
Advertisement

Airtel की 4G सर्विस लॉन्च, मिनटों में डाउनलोड होगी पूरी मूवी

नई दिल्ली: Airtel ने देशभर में 4G सेवाएं लॉन्च कर दी हैं। वीडियो डाउनलोड करने के शौकीन हैं या नेट सर्फिंग आपकी हॉबी है तो यह खबर आपके लिए निश्चित ही राहत देने वाली है।

India TV Business Desk
Updated on: August 07, 2015 12:55 IST

internet

चंद सेकेड्स में डाउनलोड होगी पूरी फिल्म

उपभोक्ता ऑनलाइन जो फिल्म हम तमाम स्रोतो से डाउनलोड करते हैं उसकी औसतन साइज 700MB होता है। जो अगर आप 3G की पूरी स्पीड पर डाउनलोड करेंगे तो फिल्म करीब 2 मिनट 20 सेकेंड में होगी। वही फिल्म अगर आप 4G की पूरी स्पीड पर डाउनलोड करते हैं तो सोचिए कितना टाइम लगेगा। 4G की स्पीड 100Mbps होती है तो इस लिहाज से आपकी 700MB की फील्म मात्र 7 सेकेंड में डाउनलोड हो जाएगी। हांलाकि जैसा कि इस खबर के शुरु में ही स्पष्ट किया जा चुका है कि इंटरनेट की स्पीड के लिए तमाम कारक जिम्मेदार होते हैं। ऐसे में पूरी डाउनलोड होने में कुछ ज्यादा समय लग सकता है। जानकारों की माने तो 4G औसत स्पीड से एक फिल्म डाउनलोड होने में औसतन 15 से 20 सेकेंड लगने चाहिए। यह आंकडा भी निश्चित तौर पर हमारी कल्पना से काफी परे है। 

यह भी पढ़ें-

4G से मत होइए खुश, दुनिया के इन देशों में चल रहा है 10G

Airtel ने पूरे देश में शुरू की 4जी सेवा

 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement