Sunday, May 05, 2024
Advertisement

भारतीय रेलवे के 400 स्टेशनों पर वाई-फाई स्थापित करेगी गूगल

सान होजे: गूगल ने अगले साल के अंत तक भारत में 100 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर एक करोड़ यात्रियों को इंटरनेट तक पहुंच उपलब्ध कराने की योजना की घोषणा की है। कंपनी बाद में

Agency Agency
Published on: September 28, 2015 18:41 IST
भारतीय रेलवे के 400...- India TV Hindi
भारतीय रेलवे के 400 स्टेशनों पर वाई-फाई स्थापित करेगी गूगल

सान होजे: गूगल ने अगले साल के अंत तक भारत में 100 सबसे व्यस्त रेलवे स्टेशनों पर एक करोड़ यात्रियों को इंटरनेट तक पहुंच उपलब्ध कराने की योजना की घोषणा की है। कंपनी बाद में इसका विस्तार कर अन्य 300 स्टेशनों पर वाई-फाई सुविधा उपलब्ध कराएगी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ कल अपनी बैठक के बाद गूगल के सीईओ सुंदर पिचई ने एक ब्लॉग पोस्ट में कहा, मुझे यह घोषणा करते हुए बहुत गर्व हो रहा है कि भारत के रेलवे स्टेशनों पर लाखों लोग आनलाइन होंगे। पिछले वर्ष भारत में 10 करोड़ लोगों ने पहली बार इंटरनेट का उपयोग करना शुरू किया।

इसका अर्थ यह है कि चीन को छोड़कर दुनिया में प्रत्येक देश से कहीं ज्यादा इंटरनेट उपयोक्ता अब भारत में हैं। लेकिन इस तथ्य के बावजूद भारत में करीब एक अरब लोग ऐसे हैं जो अब भी इंटरनेट से नहीं जुड़े हैं। पिचई ने कहा कि गूगल इन लोगों को ऑनलाइन होने में मदद करना चाहेगा ताकि वे संपूर्ण वेब खंगाल सकें और इसमें उपलब्ध सूचना व अवसरों का लाभ उठा सकें।

उन्होंने कहा, यही वजह है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के हमारे अमेरिकी मुख्यालय के दौरे के अवसर पर एवं उनकी डिजिटल इंडिया पहल की तर्ज पर हमने पूरे भारत में 400 रेलवे स्टेशनों पर हाई स्पीड पब्लिक वाईफाई उपलब्ध कराने की एक नयी परियोजना की घोषणा की है। उन्होंने कहा, सबसे बड़ी बात, शुरआत में यह सेवा नि:शुल्क होगी।

यह भी पढ़ें-

रेलवे यात्री बुकिंग में चार प्रतिशत की गिरावट से चिंतित

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें बिज़नेस सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement