Monday, January 19, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. बिज़नेस
  3. स्पाइसजेट ने पेश किया मॉनसून ऑफर, खरीदिए टिकट 999 रुपए में

स्पाइसजेट ने पेश किया मॉनसून ऑफर, खरीदिए टिकट 999 रुपए में

नई दिल्ली: स्पाइजेट में मंगलवार को मॉनसून सीजन के लिए एक ऑफर की घोषणा की है जिसके तहत इकनॉमी क्लास के लिए 999 रुपए में टिकट मिलेगी। मीडिया के हवाले से पता चला है कि

India TV Business Desk
Published : Jul 29, 2015 12:52 pm IST, Updated : Jul 29, 2015 12:53 pm IST
स्पाइसजेट ने पेश किया...- India TV Hindi
स्पाइसजेट ने पेश किया मॉनसून ऑफर, खरीदिए टिकट 999 रुपए में

नई दिल्ली: स्पाइजेट में मंगलवार को मॉनसून सीजन के लिए एक ऑफर की घोषणा की है जिसके तहत इकनॉमी क्लास के लिए 999 रुपए में टिकट मिलेगी। मीडिया के हवाले से पता चला है कि घरेलू विमान के लिए जेट एयरवेज और इंडिगो ने सस्ती उड़ानों की पेशकश की है। स्पाइजेट का यह ऑफर निर्धारित समय के लिए घरेलू नेटवर्क पर नॉन स्टॉप उड़ानों पर है। हालांकि इस कीमत में अन्य कर शामिल नहीं है।

टिकट की बुकिंग आज यानी 29 जुलाई से 30 जुलाई की मधेयरात्रि तक है। एक बार खरीदी गई टिकट वापस होने का प्रावधान नहीं है लेकिन टैक्स और फी वापस हो जाएंगे। 2000 रुपए से ज्यादा कीमत की टिकटों पर ही टिकटों में बदलाव मान्य है।

कंपनी के मुताबिक टिकटों की बुकिंग पहले आओ पहले पाओ को आधार पर होगी और यह सामूहिक बुकिंग पर लागू नहीं होगी।

इय ऑफर के तहत  बेंगलुरु-कोच्चि, दिल्ली-उदयपुर, कोलकाता-अगरतला, पुणे-गोवा, अमृतसर-श्रीनगर, हैदराबाद-गोवा, मुंबई-बेलगाम, कोलकाता-गुवाहाटी, चेन्नै-विशाखापत्तनम जैसे रूट शामिल हैं।

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। बिज़नेस से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement