सक्ती (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में एक बिजली प्लांट में दर्दनाक हादसा हो गया। स्टील प्लांट में लिफ्ट के अधिक ऊंचाई से गिर जाने से चार मजदूरों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। जिले की पुलिस अधीक्षक अंकिता शर्मा ने बताया कि यह घटना मंगलवार रात जिले के डभरा इलाके में आरकेएम पावरजेन प्राइवेट लिमिटेड बिजली प्लांट में हुई। हालांकि अभी तक हादसे की वजह सामने नहीं आई है। बताया जा रहा है कि लिफ्ट का हाल ही में मेंटनेंस कार्य कराया गया था। साथ ही लिफ्ट की भार क्षमता भी अंदर मौजूद श्रमिकों से अधिक है। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
मजदूर नीचे उतर रहे थे, अचानक गिरी लिफ्ट
शुरुआती जानकारी के अनुसार, लिफ्ट के अंदर 10 श्रमिक थे और अपने नियमित काम के बाद नीचे उतर रहे थे। लिफ्ट अचानक गिर गई और सभी घायल हो गए। उन्होंने बताया कि उन्हें पड़ोसी रायगढ़ जिले के जिंदल फोर्टिस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान चार श्रमिकों की मौत हो गई।
6 मजदूरों का चल रहा इलाज
एसपी ने बताया कि छह अन्य का इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि लिफ्ट की क्षमता लगभग 2000 किलोग्राम है और इसका रखरखाव कार्य हाल ही में 29 सितंबर को किया गया था। अधिकारी ने बताया कि घटना के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।
पिछले महीने 26 सितंबर को रायपुर की स्टील फैक्ट्री में हादसा हुआ था। स्टील फैक्ट्री की छत गिरने से 6 मजदूरों की मौत हो गई थीष जबकि कई घायल हो गए। रायपुर के एसपी ने छह शव बरामद होने की पुष्टि की थी और कहा था कि 6 लोग घायल हैं। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस हादसे पर दुख जताया था।