कलबुर्गीः कलबुर्गी के नंदीकुरा गांव में एक भाजपा कार्यकर्ता ने खुद पर पेट्रोल डालकर आत्महत्या कर ली। मृतक की पहचान ज्योति पाटिल (35) के रूप में हुई है। पता चला है कि ज्योति पाटिल कलबुर्गी के ब्रह्मपुर ब्लॉक की रहने वाली थी। इस घटना के बारे में फरताबाद पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है।
बीजेपी नेता के घर जाकर किया सुसाइड
जानकारी के मुताबिक, ज्योति पाटिल नंदीकुरा गांव में भाजपा कार्यकर्ता मल्लिनाथ बिरादर के घर गईं और दरवाजा खटखटाया। दरवाजा खुलते ही ज्योति ने खुद को आग लगा दी, पता चला है कि घटना के समय मल्लीनाथ बिरादर घर पर नहीं थे। घर में मल्लीनाथ बिरादर की पत्नी और तीन बच्चे रहते थे। आशंका जताई जा रही है कि महिला ने आर्थिक तंगी को लेकर आत्महत्या की है। फरहाताबाद थाने में मामला दर्ज किया गया है। पुलिस इस बात की भी जानकारी जुटाने में लगी है कि आखिर ज्योति ने BJP नेता मल्लीनाथ बिरादर के घर जाकर आत्महत्या क्यों की?
घर के बाहर खेल रहे पांच साल के बच्चे को पड़ोसी ने लात मारी
वहीं, बेंगलुरु में अपने मामा के घर के पास खेलते समय पांच वर्षीय बच्चे को कथित तौर पर पड़ोसी ने लात मारी जिससे वह चोटिल हो गया। पुलिस के अनुसार घटना 14 दिसंबर को त्यागराजनगर में हुई। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। सीसीटीवी फुटेज में देखा जा सकता है कि नीव जैन नामक बच्चा घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ बैडमिंटन खेल रहा कि तभी एक व्यक्ति पीछे से आकर अचानक उसे लात मारता है। फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि व्यक्ति के लात मारने की वजह से बच्चा जमीन पर गिर जाता है, लेकिन वह (व्यक्ति) आराम से मौके से चला जाता है। सीसीटीवी फुटेज में व्यक्ति न तो बच्चे की मदद करता और न ही उसे मदद की कोई पेशकश करता नजर आता है।