Monday, April 29, 2024
Advertisement

31 हजार देख कर बदल गई डिलीवरी बॉय की नीयत, पुलिस के सामने रच दी लूट की ऐसी कहानी

दक्षिण दिल्ली के नेब सराय में। यहां लूट की साजिश रचने के आरोप में 24 वर्षीय डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार बताया कि आरोपी की पहचान छतरपुर निवासी मोहित के रूप में हुई है।

Sushmit Sinha Edited By: Sushmit Sinha @sushmitsinha_
Published on: October 05, 2022 20:03 IST
Delhi Police- India TV Hindi
Image Source : PTI Delhi Police

Highlights

  • 31 हजार देख कर बदल गई डिलीवरी बॉय की नीयत
  • पुलिस के सामने रच दी लूट की ऐसी कहानी
  • ऐसे हुआ मामले का खुलासा

पैसा इंसान से क्या नहीं कराता। इतिहास गवाह है कि दौलत के लिए इंसान झूठ, फरेब, ठगी सब करने को तैयार रहता है। हालांकि, कहते हैं ना कि झूठ के दिन ज्यादा नहीं होते, एक ना एक दिन सच सबके सामने आ ही जाता है। ऐसा ही कुछ हुआ  दक्षिण दिल्ली के नेब सराय में। यहां लूट की साजिश रचने के आरोप में 24 वर्षीय डिलीवरी बॉय को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने बुधवार बताया कि आरोपी की पहचान छतरपुर निवासी मोहित के रूप में हुई है।

ऐसे हुआ मामले का खुलासा

एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि रविवार के दिन पुलिस को लूट के संबंध में सूचना मिली थी। जब वे घटनास्थल पर पहुंचे और शिकायतकर्ता से मिले तो उसने बताया कि वह फॉरेस्ट लेन के पास खड़ा था, तभी दो बाइक पर चार लोग आए और उसे पिस्तौल से डराकर उससे 31,000 रुपये नकद लूट लिए। दक्षिणी दिल्ली के डिप्टी कमिश्नर (दक्षिण) चंदन चौधरी ने बताया कि जांच के दौरान पुलिस ने घटनास्थल का दौरा किया और सीसीटीवी फुटेज इकट्ठा किए, जिसमें खुलासा हुआ कि कथित घटना के समय घटनास्थल पर सिर्फ शिकायतकर्ता ही मौजूद था।

30 हजार के लिए बदल गई नियत

चौधरी ने बताया कि पूछताछ के दौरान मोहित ने स्वीकार लिया कि लूट की कोई घटना नहीं हुई। चौधरी ने बताया कि डिलीवरी कर्मचारी ने कहा कि उसने नेब सराय में एक व्यक्ति को फोन सौंपा था और उसे 30,030 रुपये नकद मिले थे। रकम देखकर उसे लालच आ गया और उसने यह पूरी साजिश रची। उन्होंने बताया कि मोहित के घर से नकद राशि बरामद कर ली गई है।

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement