गाजियाबाद: मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के संजय नगर में एक बेटे द्वारा अपनी ही बीमार मां को बेरहमी से पीटने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि आरोपी युवक की बहन अमेरिका में रहती है। अपनी बीमार मां पर नजर रखने के उद्देश्य से उसने घर में सीसीटीवी कैमरा लगवाया हुआ है। जिसमें भाई की शर्मनाक करतूत कैद हो गई। जब उसने सीसीटीवी फुटेज में देखा कि उनकी मां को किस प्रकार से पीटा जा रहा है तो उन्होंने इस वीडियो को सोसाइटी के लोगों को शेयर कर दिया और पुलिस से अपने ही भाई निशांत पर कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।
सोसाइटी के लोगों द्वारा इस वीडियो को स्थानीय पुलिस को उपलब्ध कराया गया। पुलिस ने वीडियो का संज्ञान लेकर आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है।
वायरल सीसीटीवी वीडियो
(गाजियाबाद से जुबैर अख्तर की रिपोर्ट)