Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. युवती को बहला-फुसलाकर खिलाया नशीला पदार्थ, फिर बंधक बना कई दिनों तक करते रहे गैंगरेप

युवती को बहला-फुसलाकर खिलाया नशीला पदार्थ, फिर बंधक बना कई दिनों तक करते रहे गैंगरेप

एक 27 वर्षीय युवती को कुछ लोगों ने नशीला पदार्थ खिलाकर उसे अगवा कर लिया फिर उसे बंधक बनाकर उसके साथ कई दिनों तक गैंगरेप करते रहे। मामले में पुलिस ने एक लड़की समेत तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और एक आरोपी फिलहाल फरार है।

Written By: Pankaj Yadav @ThePankajY
Published : Jul 09, 2024 16:54 IST, Updated : Jul 09, 2024 16:54 IST
सांकेतिक तस्वीर- India TV Hindi
Image Source : SOCIAL MEDIA सांकेतिक तस्वीर

अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र की एक युवती के साथ अपहरण कर कई दिनों तक उससे गैंगरेप करने का मामला सामने आया है। आरोपी पीड़िता को बहला-फुसला कर ले गए थे। आरोपियों ने युवती को बंधक बनाकर परिजनों से फिरौती की भी मांग की थी। गायब युवती के पिता ने दस दिन पूर्व उसके गायब होने का मामला दर्ज कराया था। इसके बाद लगातार पुलिस युवती की तलाश में लगी हुई थी। आरोपियों ने युवती को क्वार्सी क्षेत्र के सांगवान सिटी में बंधक बनाकर रखा था। पुलिस ने मामले में एक युवती सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक आरोपी नाबालिग है। 

Related Stories

लड़की के पिता ने पुलिस में दर्ज कराई थी गुमशुदा की रिपोर्ट

दरअसल, अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति ने पुलिस को शिकायत दी थी कि 28 जून को उसकी 27 वर्षीय पुत्री 4:00 बजे घर से क्वार्सी चौराहा के लिए गई थी। परिजनों ने करीब 1 घंटे बाद जब उसे कॉल की तो उससे बात हुई तो उसने कहा कि मैं थोड़ी देर में आ रही हूं। लेकिन उसके बाद उसका कोई पता नहीं पड़ा। रात लगभग 11:15 बजे युवती के परिजन थाना क्वार्सी पहुंचे और उन्होंने वहां पर सब इंस्पेक्टर आलोक शर्मा से संपर्क किया। उन्होंने युवती के फोन को तत्काल सर्विलांस पर लगवाया। उसके बाद पता चला कि नौरंगाबाद क्षेत्र में आकर रात 12:30 पर मोबाइल स्विच ऑफ हो गया था उसके बाद उसकी कोई जानकारी नहीं मिली। पुलिस लगातार सर्विलांस और सीसीटीवी कैमरा खंगाल रही थी। 

बंधक बनाकर युवती से किया गैंगरेप

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस की दो टीमों को इसमें लगाया गया था। इसके आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि उक्त युवती को सांगवान सिटी में नशीला पदार्थ खिलाकर बंधक बनाकर रखा हुआ है। इस पर पुलिस ने छापा मार कर युवती को बरामद किया। आरोपियों ने युवती के साथ कई दिनों तक बंधक बनाकर सामूहिक बलात्कार किया। इन आरोपियों का साथ एक युवती भी दे रही थी। पुलिस ने मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है जिसमें आकाश, जतिन कुमार, एक युवती अंजना चौधरी एवं एक अन्य आरोपी जो नाबालिग है उनको गिरफ्तार किया है। पुलिस ने सभी आरोपियों को जेल भेज दिया है। मामले में जो मुख्य आरोपी है दीपक वह अभी फरार चल रहा है। बताया जा रहा है कि उसकी युवती से पहले जान पहचान थी जो युवती को बहला फुसला कर ले गया था और बाद में उसको बेहोश कर के रखा था। उपरोक्त आरोपी युवक दीपक का साथ दे रहे थे।

मामले में एक लड़की समेत दो लोग गिरफ्तार, 1 आरोपी फरार

मामले पर अलीगढ़ के एएसपी अमृत जैन ने बताया कि 29 जून 2024 को थाना क्वार्सी के रघुवीर नगर इलाके से यह जानकारी मिली कि एक युवती को बहला फुसला कर ले जाया गया है। स्थानीय पुलिस ने तुरंत संज्ञान लेते हुए सुसंगत धारा में अभियोग पंजीकृत किया एवं लड़की की बरामदगी हेतु स्पेशल टीम का गठन किया। इस स्पेशल टीम ने 8 जुलाई 2024 को सांगवान सिटी स्थित एक फ्लैट से युवती को बरामद किया और एक गिरोह का पर्दाफाश किया। इस गिरोह ने 29 जून से इस लड़की को बंधक बनाकर रखा गया था और नशीला पदार्थ खिलाकर लड़की को बेहोश कर सामूहिक दुष्कर्म किया था। इस गिरोह द्वारा फिरौती की भी डिमांड की गई थी। इस गिरोह का मुख्य सदस्य अभी फरार है। जिसकी गिरफ्तारी का प्रयास जारी है। बाकी गिरोह के तीन सदस्यों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। एक बाल अपचारी को बाल सुधार गृह भेजा गया है।

(अलीगढ़ से प्रदीप की रिपोर्ट)

ये भी पढ़ें:

नाबालिग से रेप के बाद जंगल में छिप गया था आरोपी, नोएडा पुलिस ने एनकाउंटर के बाद किया गिरफ्तार

पुजारी ने 5 साल की मासूम से की छेड़छाड़, मंदिर में प्रसाद लेने आई थी, बुरी नीयत से कमरे में ले गया आरोपी

Latest Crime News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement