Saturday, January 17, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. पिता की नौकरी पाने के लिए बेटे ने की पिता की हत्या: पुलिस

पिता की नौकरी पाने के लिए बेटे ने की पिता की हत्या: पुलिस

पुलिस ने बताया कि उन्होंने दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया हैं वहीं उनकी मां फरार है। उन्होंने बताया कि उन्होंने दो मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल तौलिया बरामद कर लिया है। 

Written by: Bhasha
Published : Jun 07, 2020 03:54 pm IST, Updated : Jun 07, 2020 03:54 pm IST
Crime News- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV Representational Image

करीमनगर. तेलंगाना के एक गांव में अनुकंपा नियुक्ति पाने के लालच में एक युवक ने अपने पिता की कथित तौर पर हत्या कर दी और इस साजिश में उसकी मां और छोटे भाई में उसका साथ दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी। पुलिस ने बताया कि पॉलिटेक्निक में डिप्लोमा कर चुके 25 साल के एक युवक ने तौलिए से मुंह दबा कर अपने पिता की हत्या कर दी।

पुलिस ने बताया कि उन्होंने दोनों लड़कों को गिरफ्तार कर लिया हैं वहीं उनकी मां फरार है। उन्होंने बताया कि उन्होंने दो मोबाइल फोन और अपराध में इस्तेमाल तौलिया बरामद कर लिया है। उन्होंने बताया कि युवक के पिता पेडापल्ली जिले के गोदावरीखानी में सरकारी संगारेनी कोयला खदान में पंप ऑपरेटर थे और अनुकंपा के आधार पर नियुक्ति पाने के लिए तीनों ने उनकी हत्या की साजिश रची।

उन्होंने बताया कि बड़े बेटे ने रात में पिता की हत्या की और अगले दिन परिवार ने सबको बताया कि हार्ट अटैक से उनकी मौत हो गई और अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी। उन्होंने बताया कि कुछ लोगों को संदेह हुआ और उन्होंने बेटे पर पुलिस को बताने का दबाव बनाया जिसके बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और जांच शुरू की गई।

पुलिस को जांच में पता चला कि युवक ने योजना बनाई और उसकी मां और भाई ने उसमें रजामंदी दिखाई जिसके बाद युवक ने घटना को अंजाम दिया। रामगुंदम के पुलिस आयुक्त वी सत्यनारण ने शनिवार को कहा,‘‘ सरकारी संगारेनी कोयला खदान में नौकरी पाने के लिए युवक ने अपने पिता की हत्या कर की।’’ उन्होंने बताया कि तीनों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। 

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। क्राइम से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement