Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. क्राइम
  3. 7 साल की मासूम से रेप, ई-रिक्शा पर घुमाने के बहाने ले गया पड़ोसी, चीखें सुन दौड़े-दौड़े आए लोग

7 साल की मासूम से रेप, ई-रिक्शा पर घुमाने के बहाने ले गया पड़ोसी, चीखें सुन दौड़े-दौड़े आए लोग

यूपी के पीलीभीत जिले में 7 साल की बच्ची के साथ रेप के आरोप में उसके पड़ोसी को गिरफ्तार किया गया है। बच्ची घर के बाहर खेल रही थी, तभी आरोपी तनवीर उसे ई-रिक्शा पर घुमाने के बहाने अपने साथ ले गया और रेप किया।

Edited By: Khushbu Rawal @khushburawal2
Published : Jul 16, 2025 06:06 pm IST, Updated : Jul 16, 2025 06:18 pm IST
accused tanvir- India TV Hindi
Image Source : INDIA TV पुलिस की गिरफ्त में आरोपी तनवीर।

यूपी के पीलीभीत की एक कॉलोनी में सोमवार देर रात एक 7 वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई है। आरोपी तनवीर बच्ची को ई-रिक्शा पर घुमाने के बहाने कॉलोनी के सुनसान इलाके में ले गय। और उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया। इस दौरान वहां से गुजर रहे स्थानीय लोगों ने उसे पहचान लिया और उसकी पिटाई कर दी। बच्ची के परिजनों को जैसे ही घटना की जानकारी मिली वह सब मौके पर पहुंच गए और हंगामा करने लगे।

क्या है पूरा मामला?

स्थानीय लोगों के अनुसार बच्ची का पड़ोसी तनवीर ई-रिक्शा चलाता है। वह मासूम को बहला-फुसलाकर ई-रिक्शा पर घुमाने के बहाने ले गया था। जब वह घटना को अंजाम दे चुका तो मौके पर कॉलोनी वासियों ने उसे देख लिया और पकड़ लिया। लेकिन मौका देखकर तनवीर वहां से फरार हो गया। स्थानीय लोगों ने पीड़िता के घर इसकी सूचना दी। इसके बाद पीड़ित बच्ची के परिजनों ने पूरे मामले की लिखित शिकायत कोतवाली पुलिस से की। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी। 

मियां की मजार के पास से आरोपी गिरफ्तार

शहर कोतवाल राजीव कुमार सिंह ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़िता को मेडिकल जांच के लिए भेजा गया। जिसके बाद बुधवार को सदर कोतवाली क्षेत्र स्थित वाले मियां की मजार के पास से आरोपी तनवीर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के खिलाफ दर्ज मुकदमे के आधार पर विधिक कार्यवाही कर जेल भेजने की तैयारी कर रही है।

(रिपोर्ट- कुलदीप कल्प)

यह भी पढ़ें-

गाजियाबाद में छांगुर के एजेंट ने किया 'लव जिहाद', लड़की को प्रेमजाल में फंसाकर कर दिया गायब

घर में घुसकर छात्रा से रेप कर रहे थे 4 लड़के, तभी पहुंच गई मां..., यूपी के गाजियाबाद का मामला

Latest Crime News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें क्राइम सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement