Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. आज से बदल गया अरविंद केजरीवाल के घर का पता, लुटियंस दिल्ली के बंगला नंबर-5 में शिफ्ट हुए पूर्व सीएम

आज से बदल गया अरविंद केजरीवाल के घर का पता, लुटियंस दिल्ली के बंगला नंबर-5 में शिफ्ट हुए पूर्व सीएम

2015 में सीएम बनने के बाद से अरविंद केजरीवाल 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में केजरीवाल अपनी पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता सहित अपने परिवार के साथ रहते थे।

Edited By: Niraj Kumar @nirajkavikumar1
Published : Oct 04, 2024 8:29 IST, Updated : Oct 04, 2024 12:08 IST
Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : FILE अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर का पता आज से बदल गया है। लुटियंस दिल्ली में बंगला नंबर 5 का उनका नया पता हो गया है। अरविंद केजरीवाल अपने परिवार के साथ इस बंगले में शिफ्ट हो गया है। यह बंगला आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के पास है। 5 फिरोजशाह रोड स्थित इस बंगले को आधिकारिक तौर पर पंजाब से पार्टी के राज्यसभा सांसद अशोक मित्तल को आवंटित किया गया था। इससे पहले केजरीवाल उत्तरी दिल्ली के सिविल लाइंस में 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित सीएम हाउस में रह रहे थे।

6 फ्लैगस्टाफ रोड के घर को खाली करेंगे केजरीवाल

आबकारी मामले में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के बाद उन्होंने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद यह बंगला नई सीएम आतिशी को आवंटित कर दिया गया। इसलिए अरविंद केजरीवाल को इस बंगले को खाली करना पड़ा। 6 फ्लैगस्टाफ रोड स्थित आवास में केजरीवाल अपनी पत्नी, बच्चों और बुजुर्ग माता-पिता सहित अपने परिवार के साथ रहते थे। बीजेपी ने इस बंगले में रिनोवेशन के काम को लेकर केजरीवाल की खूब आलोचना की थी। इसके रिनोवेशन में कथित अनियमितताओं को लेकर इसे "शीश महल" करार दिया था।

पांच महीने से ज्यादा जेल में रहे

तिहाड़ जेल से रिहा होने के बाद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देने का फैसला करके सभी को चौंका दिया था। वह शराब घोटाले के सिलसिले में पांच महीने से अधिक समय तक तिहाड़ जेल में बंद रहे। उन्होंने इस्तीफा देने के अपने फैसले की घोषणा करते हुए कहा कि वह अगले साल फरवरी में संभावित दिल्ली विधानसभा चुनावों में जनता से ‘‘ईमानदारी का प्रमाण पत्र’’ मिलने के बाद ही फिर से मुख्यमंत्री बनेंगे। 

सिसोदिया ने छोड़ा मथुरा रोड का बंगला 

उधर, पूर्व डिप्टी सीएम और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया ने अपने परिवार के साथ मथुरा रोड स्थित एबी-17 बंगले को छोड़ दिया, जो पहले उन्हें दिल्ली के उपमुख्यमंत्री के रूप में आवंटित किया गया था। मार्च 2023 में आबकारी नीति मामले में सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद यह बंगला दिल्ली सरकार की मंत्री और अब मुख्यमंत्री आतिशी को आवंटित किया गया था।  आतिशी मुख्यमंत्री बनने के बाद भी अपने कालकाजी विधानसभा क्षेत्र स्थित घर में रहती हैं, जबकि सिसोदिया और उनका परिवार मथुरा रोड स्थित बंगले में रह रहा था। आतिशी का नया आवास अभी तय नहीं हुआ है, जिन्हें हाल ही में 'जेड' श्रेणी की सुरक्षा मुहैया करायी गई है। आतिशी मथुरा रोड स्थित आवास को अपने पास रख सकती हैं या 6, फ्लैगस्टाफ रोड स्थित बंगले में जा सकती हैं। (इनपुट-एजेंसी)

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement