Tuesday, April 30, 2024
Advertisement

दिल्ली में 76 नए कोरोना वायरस मामले सामने आए, 3 और लोगों की मौत

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 76 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए है और पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौतें हुई है जिसके बाद कुल मृतक संख्या 59 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 3515 हो गई है।

IndiaTV Hindi Desk Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: April 30, 2020 23:43 IST
Coronavirus cases in Delhi till 30th April- India TV Hindi
Coronavirus cases in Delhi till 30th April

नई दिल्ली: दिल्ली में पिछले 24 घंटे में 76 कोरोना पॉजिटिव के मामले सामने आए है और पिछले 24 घंटे में 3 लोगों की मौतें हुई है जिसके बाद कुल मृतक संख्या 59 हो गई है। राष्ट्रीय राजधानी में अब कुल मामलों की संख्या 3515 हो गई है जिनमें 2362 सक्रिय मामले है। इस वायरस से उपचार के बाद 1094 लोग स्वस्थ हो चुके है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग ने इसकी जानकारी दी। 

दिल्ली सरकार ने ''पृथक वार्ड में बिस्तरों की कमी'' होने की सूरत में बृहस्पतिवार को कोविड-19 के मरीजों के इलाज के लिए दो और निजी अस्पताल चिन्हित किए। 30 अप्रैल को जारी एक आदेश में दिल्ली स्वास्थ्य सचिव पद्मिनी सिंगला ने दो निजी अस्पतालों महा दुर्गा चेरिटेबल ट्रस्ट अस्पताल और सर गंगा राम सिटी अस्पताल में कोविड-19 के पुष्ट अथवा संदिग्ध मरीजों को भर्ती किए जाने की घोषणा की। महा दुर्गा में 100 पृथक-वास के बिस्तर होंगे जबकि सर गंगा राम में 120 बिस्तरों की सुविधा रहेगी। 

इन अस्पतालों के चिकित्सा अधीक्षकों को तीन मई से पहले पृथक वार्ड की तैयारियों को पूरा करने के निर्देश दिए गए हैं। वहीं, दिल्ली सरकार ने बृहस्पतिवार को एलएनजेपी अस्पताल को परिसर में कोविड-19 के मरीजों के लिए तत्काल प्रभाव से डायलिसिस की सुविधा मुहैया कराने का निर्देश दिया। एक आदेश में सरकार ने कहा कि कोरोना वायरस से ग्रसित मरीजों को डायलिसिस कराने में दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। ऐसे में एलएनजेपी अस्पताल को एक बाहरी एजेंसी के जरिए कोविड-19 के ऐसे सभी मरीजों को डायलिसिस की उपयुक्त सुविधा उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है, जिन्हें डायलिसिस की आवश्यकता है।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement