Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. घूसखोर इंजीनियर निकला धन कुबेर, 30 हजार की मांगी रिश्वत, CBI की तलाशी में निकला नोटों का पहाड़

घूसखोर इंजीनियर निकला धन कुबेर, 30 हजार की मांगी रिश्वत, CBI की तलाशी में निकला नोटों का पहाड़

सीबीआई ने एक कार्यकारी अभियंता को 30000 रुपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। जब तलाशी ली गई तो उसके पास से करोड़ों रुपये बरामद किए गए हैं।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Kajal Kumari Published : Jul 29, 2025 10:23 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 10:23 pm IST
इंजीनियर के पास मिला नोटों का पहाड़- India TV Hindi
Image Source : REPORTER इंजीनियर के पास मिला नोटों का पहाड़

सीबीआई ने दिल्ली लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता को 30,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सीबीआई की तलाशी के दौरान 1.60 करोड़ रुपये की नकदी बरामद हुई है। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने लोक निर्माण विभाग के न्यायिक सिविल प्रभाग-2 के कार्यकारी अभियंता (सी) को गिरफ्तार किया है। इंजीनियर का नाम कालू राम मीणा है, जो कार्यकारी अभियंता के पद पर, लोक निर्माण विभाग में, जेसीडी-2, राउज़ एवेन्यू जिला न्यायालय परिसर, दिल्ली में कार्यरत हैं।

30 हजार की रिश्वत लेते हुए इंजीनियर गिरफ्तार

इंजीनियर को शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए गिरफ्तार किया गया। उसके बाद सीबीआई ने उक्त आरोपी के खिलाफ 28.07.2025 को मामला दर्ज किया। आरोप है कि आरोपी कार्यकारी अभियंता ने लंबित बिलों का भुगतान करने के लिए कुल बिलों की राशि का 3% कमीशन यानी रिश्वत की मांग की थी। बातचीत के बाद, आरोपी कार्यकारी अभियंता ने शिकायतकर्ता से उसके लंबित बिलों का भुगतान करने के लिए 30,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी।

सीबीआई ने 28.07.2025 को जाल बिछाया और आरोपी कार्यकारी अभियंता को शिकायतकर्ता से 30,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उसके बाद दिल्ली और जयपुर में उसके आवास की तलाशी ली गई, जिसमें 1.60 करोड़ रुपये नकद, संपत्ति के दस्तावेज, पर्याप्त शेष राशि वाले बैंक खाते आदि बरामद हुए। सीबीआई ने बताया कि आगे की जांच जारी है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement