दक्षिणी दिल्ली से अपराध की एक शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक 15 साल की नाबालिग लड़की से उसके ट्यूशन टीचर ने कथित तौर पर दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है। दिल्ली पुलिस ने बुधवार को इस घटना के बारे में जानकारी दी है। पुलिस ने बताया है कि इस मामले का खुलासा तब हुआ जब पीड़िता अपने पिता के साथ बुधवार को शिकायत दर्ज कराने थाने आई थी। आइए जानते हैं इस मामले के बारे में सबकुछ।
क्या है पूरा मामला?
15 वर्षीय पीड़िता ने आरोप लगाया है कि उसके ट्यूशन टीचर ने कई बार उसके साथ बलात्कार किया है। पुलिस ने इस मामले को लेकर कहा- "नाबालिग ने आरोप लगाया है कि वह 2022 से 2025 तक आरोपी द्वारा संचालित ट्यूशन कक्षाओं में भाग ले रही थी। उसने आरोप लगाया कि आरोपी ने उसे ट्यूशन केंद्र में कई बार मानसिक रूप से परेशान किया और उसके साथ बलात्कार किया।"
आरोपी ने ब्लैकमेल भी किया
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने पीड़िता को धमकाया और ब्लैकमेल भी किया था। पीड़िता की शिकायत के आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ POCSO समेत विभिन्न विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जानकारी दी है कि इस मामले में आगे की जांच की जा रही है।
पुणे में भी रेप की वारदात
दूसरी ओर महाराष्ट्र के पुणे में भी शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक खड़ी बस में 26 साल की युवती के साथ कथित तौर पर बलात्कार की घटना सामने आई है। पुलिस ने बताया है कि सीसीटीवी कैमरा फुटेज के आधार पर आरोपी की पहचान कर ली गई है। आरोपी अभी फरार है और उसे पकड़ने के लिए पुलिस की टीमें गठित की गई हैं। शिकायत के मुताबिक, पीड़िता जब सुबह बस पकड़ने का इंजतार कर रही थी तब उसके साथ ये दिल दहला देने वाली घटना हुई है। (इनपुट: भाषा)
ये भी पढ़ें- दिल्ली के खान मार्केट में स्थित रेस्तरां में लगी आग, दमकल की कई गाड़ियों ने आग पर पाया काबू
दिल्ली: साकेत के सेलेक्ट सिटीवॉक मॉल के सिनेमा हॉल में लगी आग, 6 फायर टेंडरों को मौके पर भेजा गया