Monday, December 22, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली-NCR के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द मिल सकती है वायु प्रदूषण से राहत, जानें आज कितना है AQI

दिल्ली-NCR के लोगों के लिए खुशखबरी, जल्द मिल सकती है वायु प्रदूषण से राहत, जानें आज कितना है AQI

दिल्ली में वायु प्रदूषण का स्तर आज भी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के मुताबिक मंगलवार शाम को दिल्ली-एनसीआर में हल्की बारिश हो सकती है।

Written By: Mangal Yadav @MangalyYadav
Published : Oct 28, 2025 08:40 am IST, Updated : Oct 28, 2025 08:52 am IST
दिल्ली में प्रदूषण- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली में प्रदूषण

नई दिल्ली: दिल्ली-नोएडा समेत एनसीआर के लोगों को जल्द ही दमघोंटू हवा से राहत मिल सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर में आज यानी मंगलवार को झमाझम बारिश हो सकती है। बारिश की वजह से वायु प्रदूषण से लोगों को राहत मिल सकती है। वहीं, दिल्ली के मंत्री मनजिंदर सिंह सिरसा का कहना है कि अगर मौसम ठीक रहा तो हवा की क्वालिटी सुधारने के लिए आज क्लाउड सीडिंग की जाएगी।

एयर क्वालिटी इंडेक्स में थोड़ा सुधार

सेंट्रल पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड (CPCB) के डेटा के मुताबिक, मंगलवार को दिल्ली-NCR में एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 306 रिकॉर्ड किया गया, जो सोमवार के 315 से कम है। इस गिरावट के बावजूद, एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में बनी हुई है।

22 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में एयर क्वालिटी 'बहुत खराब' कैटेगरी में 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, दिल्ली का 24 घंटे का औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम चार बजे 301 रहा। हर घंटे हवा की गुणवत्ता की ताजा जानकारी देने वाले सीपीसीबी के ‘समीर’ मोबाइल ऐप के अनुसार, शाम छह बजे तक राष्ट्रीय राजधानी के 38 प्रदूषण निगरानी केंद्रों में से 22 में हवा की गुणवत्ता ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई। आनंद विहार सबसे अधिक प्रदूषित इलाका रहा, जहां एक्यूआई 395 दर्ज किया गया, जबकि 385 एक्यूआई के साथ वजीरपुर दूसरे स्थान पर रहा। हालांकि किसी भी केंद्र पर प्रदूषण का स्तर ‘गंभीर’ श्रेणी में दर्ज नहीं किया गया। 

दिल्ली में आज कैसा रहने वाला है मौसम

दिल्ली के क्षेत्रीय मौसम विभाग ने सुबह के समय धुंध या हल्का कोहरा छाए रहने का अनुमान लगाया है। शाम या रात में हल्की बारिश या बूंदाबांदी की उम्मीद है। हल्की बारिश से कुछ समय के लिए हवा की क्वालिटी में थोड़ा सुधार हो सकता है।  

मौसम विभाग ने बताया कि दिल्ली का अधिकतम तापमान 29.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.3 डिग्री अधिक है, जबकि न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.1 डिग्री अधिक 17.

3 डिग्री सेल्सियस रहा। आईएमडी ने मंगलवार सुबह धुंध के साथ आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना जताई है। अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमशः 29 और 18 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है।

सुबह-शाम बाहर जाने से बचें

स्वास्थ्य विशेषज्ञों ने लोगों से अपील की है कि वे अधिक प्रदूषण वाले समय में, खासकर सुबह-सुबह और देर शाम बाहर निकलने से बचें या कम से कम समय के लिए ही बाहर जाएं।  

(भाषा इनपुट के साथ)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement