Monday, April 29, 2024
Advertisement

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 1,358 नए मामले आए, 18 और मरीजों की मौत

दिल्ली में सोमवार (31 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,358 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,748 तक पहुंच गई। 

IndiaTV Hindi Desk Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: August 31, 2020 20:39 IST
Delhi Coronavirus Cases death toll till 31 August- India TV Hindi
Image Source : FILE PHOTO Delhi Coronavirus Cases death toll till 31 August

नयी दिल्ली। दिल्ली में सोमवार (31 अगस्त) को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,358 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़कर 1,74,748 तक पहुंच गई। वहीं, इसी अवधि में संक्रमण से 18 मरीजों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 4,444 हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य बुलेटिन के मुताबिक, सोमवार को 14,389 नमूनों की जांच की गई जो प्रतिदिन के औसत 20,000 परीक्षण की संख्या से काफी कम रहा। दिल्ली में रविवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 2,024 नए मामले सामने आए थे जो अगस्त में एक ही दिन में सामने आए सबसे अधिक मामले थे।

शनिवार को संक्रमण के 1,954 नए मामले सामने आए थे। बुलेटिन के मुताबिक, दिल्ली में फिलहाल 14,626 मरीज उपचाराधीन हैं। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 23 जून को एक ही दिन में सर्वााधिक 3,947 नए मामले सामने आए थे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement