Saturday, December 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. वायु प्रदूषण पर एक्शन में दिल्ली सरकार, किया एक्सपर्ट ग्रुप का गठन, देखें उसमें कौन-कौन शामिल?

वायु प्रदूषण पर एक्शन में दिल्ली सरकार, किया एक्सपर्ट ग्रुप का गठन, देखें उसमें कौन-कौन शामिल?

दिल्ली की हवा एक बार फिर बहुत खराब कैटेगरी में है, और इसी गंभीर हालात ने रेखा गुप्ता सरकार को अलर्ट मोड में ला दिया। वायु प्रदूषण पर काबू पाने के लिए सरकार ने एक्सपर्ट ग्रुप का गठन कर दिया है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Dec 06, 2025 11:51 pm IST, Updated : Dec 06, 2025 11:51 pm IST
air pollution in delhi- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली सरकार ने वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए एक्सपर्ट ग्रुप का गठन किया।

नई दिल्ली: देश की राजधानी में वायु प्रदूषण की रोकथाम के लिए रेखा गुप्ता सरकार एक्शन में आ गई है। सरकार ने प्रदूषण के नियंत्रण और दीर्घकालिक प्रबंधन पर एक्सपर्ट ग्रुप का गठन किया है। यह एक्सपर्ट ग्रुप दिल्ली सरकार को तमाम मानवजनित और प्राकृतिक कारणों से होने वाले पॉल्यूशन से निपटने के लिए जरूरी क्षेत्रवार उपायों, टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल और पॉलिसी रिफॉर्म्स पर परामर्श देगा। एक्सपर्ट ग्रुप एक हाई लेवल एडवाइजरी कमेटी के रूप में काम करेगा, जो दिल्ली की एयर क्वालिटी मैनेजमेंट स्ट्रैटेजी का मार्गदर्शन, मूल्यांकन और उसे और सुदृढ़ बनाने में सहयोग देगा।

एक्सपर्ट ग्रुप में कौन-कौन है शामिल?

दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, रिटायर्ड आईएएस और पूर्व केंद्रीय पर्यावरण सचिव लीना नंदन एक्सपर्ट ग्रुप की अध्यक्ष होंगी। अन्य सदस्यों में पूर्व केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के सदस्य सचिव डॉ. जे. एस. काम्योत्रा, आईआईटी कानपुर के प्रोफेसर मुकेश शर्मा, आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर मुकेश खरे, वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग, भारत मौसम विज्ञान विभाग, ‘एयर पॉल्यूशन एक्शन ग्रुप’, टीईआरआई के ‘सर्कुलर इकोनॉमी एवं वेस्ट मैनेजमेंट’ विभाग के निदेशक डॉ. सुनील पांडे और फिक्की की बॉडी ‘पीएचडी चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री’ के प्रतिनिधि शामिल हैं।

अभी बहुत खराब कैटेगरी में है दिल्ली की हवा

जान लें कि दिल्ली शनिवार को भी वायु प्रदूषण की गिरफ्त में रही। यहां एयर क्वालिटी बहुत खराब श्रेणी में दर्ज की गई। दिल्ली में 24 घंटे का एवरेज एक्यूआई 330 दर्ज किया गया। सीपीसीबी के समीर ऐप के मुताबिक, 40 निगरानी स्टेशनों में से 31 में शाम तक एयर क्वालिटी बहुत खराब कैटेगरी में दर्ज की गई और इनमें नेहरू नगर का एक्यूआई सबसे ज्यादा 369 था। सीपीसीबी के मुताबिक, एक्यूआई 0–50 अच्छा, 51–100 संतोषजनक, 101–200 मध्यम, 201–300 खराब, 301–400 बहुत खराब और 401–500 गंभीर कैटेगरी में माना जाता है।

(इनपुट- भाषा)

ये भी पढ़ें-

'कोई इसकी एक ईंट भी नहीं हटा सकता, क्योंकि...', हुमायूं कबीर ने बंगाल में रखी बाबरी मस्जिद की नींव

VIDEO: अखिलेश यादव ने पत्नी के साथ सलीम चिश्ती दरगाह पर चादर चढ़ाई, जया बच्चन भी रहीं मौजूद

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement