Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्लीः उत्तर-पूर्वी जिले में 350 पुलिसकर्मियों ने 36 जगहों पर की छापेमारी, 5 आरोपी अरेस्ट, 18 लाख रुपये बरामद

दिल्लीः उत्तर-पूर्वी जिले में 350 पुलिसकर्मियों ने 36 जगहों पर की छापेमारी, 5 आरोपी अरेस्ट, 18 लाख रुपये बरामद

दिल्ली में सैकड़ों पुलिसकर्मियों ने 36 जगहों पर छापेमारी की। इस दौरान पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। लाख ही लाखों रुपये भी बरामद किए गए हैं।

Reported By : Abhay Parashar Edited By : Mangal Yadav Published : Sep 20, 2025 04:41 pm IST, Updated : Sep 20, 2025 04:48 pm IST
पुलिस हिरासत में आरोपी- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT पुलिस हिरासत में आरोपी

नई दिल्लीः दिल्ली पुलिस की टीम ने उत्तर-पूर्वी जिले में 36 स्थानों पर छापेमारी की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। साथ ही तीन अर्ध-स्वचालित पिस्तौल, 2 देसी कट्टे और 20 ज़िंदा कारतूस बरामद किया है। इसके अलावा लैपटॉप, 7 मोबाइल फ़ोन और 18 लाख 70 हजार 150 रुपये कैश ज़ब्त किया है। 

350 पुलिसकर्मियों ने की छापेमारी

जानकारी के मुताबिक, 19 सितंबर की आधी रात को उत्तर-पूर्वी जिले की टीम ने बड़े पैमाने पर घेराबंदी और तलाशी अभियान चलाया। छापेमारी में डीसीपी समेत 350 पुलिसकर्मी मौजूद रहे। गिरफ्तार किए गए अपराधियों की पहचान अब्बास उर्फ ​​कमर उर्फ ​​गुड्डू चुंधा, इशरत (45 वर्ष), अल्ताफ (22 वर्ष), अयान उर्फ ​​सलमान (23 वर्ष) और अरमान (22 वर्ष) के रूप में की गई है। गिरफ्तार किए गए लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

दक्षिण पूर्वी दिल्ली में 500 पुलिसकर्मियों की टीम ने की छापेमारी

इससे पहले दक्षिण पूर्वी दिल्ली पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए राष्ट्रीय राजधानी में कई जगहों पर रात भर छापेमारी की। इस दौरान 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया। 500 पुलिसकर्मियों और 40 विशेष टीमों की भागीदारी वाले इस अभियान में 15 पिस्तौल के साथ-साथ भारी मात्रा में एमडीएमए, कोकीन, हेरोइन और नकदी बरामद की गई। इस बड़े पैमाने पर की गई छापेमारी का लक्ष्य दक्षिण पूर्वी दिल्ली क्षेत्र में सक्रिय आपराधिक नेटवर्क को निशाना बनाना था, जिसका उद्देश्य मादक पदार्थों की तस्करी और हथियारों के कब्जे सहित अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाना था। 

गुप्त सूचना के आधार पर छापेमारी

अधिकारियों ने बताया कि विश्वसनीय खुफिया सूचनाओं के आधार पर इस अभियान की सावधानीपूर्वक योजना बनाई गई और उसे अंजाम दिया गया। बरामद प्रतिबंधित सामग्री के स्रोत का पता लगाने के लिए आगे कीं जांच जारी है। इस बीच, दिल्ली पुलिस ने नशीली दवाओं से संबंधित अपराधों के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए, ड्रग कार्टेल की वित्तीय रीढ़ पर ध्यान केंद्रित करके नशीले पदार्थों के खिलाफ अपनी लड़ाई तेज कर दी है।  

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement