Tuesday, December 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. ममता बनर्जी के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने किया खारिज, TMC कार्यकर्ता पर लगे फर्जी वीडियो बनवाने के आरोप

ममता बनर्जी के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने किया खारिज, TMC कार्यकर्ता पर लगे फर्जी वीडियो बनवाने के आरोप

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के आरोपों को दिल्ली पुलिस ने शुरुआती जांच में खारिज कर दिया है। दिल्ली पुलिस का कहना है कि महिला ने अपने एक रिश्तेदार के कहने पर फर्जी वीडियो बनाया।

Reported By : Kumar Sonu Edited By : Malaika Imam Published : Jul 29, 2025 01:59 pm IST, Updated : Jul 29, 2025 02:06 pm IST
सीसीटीवी फुटेज में महिला और उसके बच्चे- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT सीसीटीवी फुटेज में महिला और उसके बच्चे

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट कर दावा किया कि दिल्ली पुलिस के कुछ जवानों ने एक महिला और उसके बच्चे के साथ मारपीट की और उनसे 25,000 की रिश्वत मांगी। मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के ट्वीट के बाद मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली पुलिस ने जांच शुरू की।

महिला ने फर्जी वीडियो बनाया 

इस पूरे मामले पर इंडिया टीवी से बातचीत में पूर्वी दिल्ली के डीसीपी अभिषेक धानिया ने बताया कि वीडियो में दिख रही महिला ने अपने एक रिश्तेदार के कहने पर यह फर्जी वीडियो बनाया था। डीसीपी धानिया के मुताबिक, यह रिश्तेदार पश्चिम बंगाल के मालदा का रहने वाला बप्पी खान है। सूत्रों के हवाले से यह भी सामने आया है कि बप्पी खान TMC का एक स्थानीय कार्यकर्ता है।

महिला के पति के अकाउंट में भेजे गए पैसे

डीसीपी धानिया के मुताबिक, वीडियो में दिख रही महिला के पति के बैंक अकाउंट में 27 जुलाई को 20,000 रुपये भी भेजे गए थे। पुलिस इस पूरे मामले की जांच में जुटी है। पुलिस का कहना है कि हम सभी बैंक ट्रांजेक्शन को खंगाल रहे हैं और जांच पूरी होने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

आरोप लगाने वाली महिला के सीसीटीवी फुटेज

दिल्ली पुलिस को जांच के दौरान आरोप लगाने वाली महिला के सीसीटीवी फुटेज भी हाथ लगे हैं। ये सीसीटीवी फुटेज मुख्यमंत्री के ट्वीट करने से एक दिन पहले, यानी 26 जुलाई के हैं। इन फुटेज में महिला अपने दोनों बच्चों के साथ जाती हुई दिखाई दे रही है और साफ तौर पर देखा जा सकता है कि उस दौरान उसके साथ कोई भी पुलिसकर्मी मौजूद नहीं था।

यहां देखें सीसीटीवी फुजेट

ये भी पढ़ें-

सुप्रिया सुले ने PM मोदी के 'बड़प्पन' का किया जिक्र, बोलीं- "जब देश का सवाल आता है तो पहले देश"

दुलारने के बहाने छोटी बच्चियों को गोद में बैठाकर करता था गंदी हरकतें, खुलासा हुआ तो टीचर पर गिरी गाज

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement