Wednesday, December 17, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली में 24 और 25 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, पढ़ें मौसम का अपडेट

दिल्ली में 24 और 25 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना, पढ़ें मौसम का अपडेट

24 और 25 जून को दिल्ली में कैसा मौसम रहेगा? मौसम विभाग ने इसका अनुमान लगाया है। अनुमान के मुताबिक, 24 और 25 जून को दिल्ली में बारिश की संभावना है।

Edited By: Rituraj Tripathi @riturajfbd
Published : Jun 23, 2024 10:07 pm IST, Updated : Jun 23, 2024 10:26 pm IST
Delhi Rain- India TV Hindi
Image Source : PTI/FILE दिल्ली में आंधी-तूफान के साथ बारिश की संभावना

नई दिल्ली: दिल्ली में हल्की बारिश और बादल छाए रहने से रविवार को लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली और अधिकतम तापमान 39.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। भारत मौसम विज्ञान विभाग ने यह जानकारी दी। 

कैसा रहेगा 24 और 25 जून को मौसम?

मौसम विभाग के अनुसार, 24 और 25 जून को आंधी-तूफान के साथ बारिश होने की संभावना है। शाम साढ़े पांच बजे आर्द्रता 63 प्रतिशत थी। रविवार शाम को दिल्ली के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश हुई। 

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी का वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) शाम छह बजे 143 अंकों के साथ मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया। शून्य से 50 के बीच एक्यूआई अच्छा, 51 से 100 के बीच संतोषजनक, 101 से 200 के बीच मध्यम, 201 से 300 के बीच खराब, 301 से 400 के बीच बहुत खराब और 401 से 500 के बीच गंभीर माना जाता है।

दिल्ली में कब आएगा मॉनसून?

दिल्ली में मॉनसून 30 जून तक आता है। लेकिन इस बार हालात को देखते हुए ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि इस बार दिल्ली में मॉनसून 30 जून से पहले आ सकता है। हालांकि मौसम विभाग के अपडेट ने जनता को भीषण गर्मी से राहत पाने की उम्मीद जरूर दी है।  (इनपुट: भाषा)

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement