Sunday, December 21, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली बम ब्लास्ट केस में संदिग्ध आतंकी जसीर बिलाल वानी को कोर्ट से राहत, NIA कस्टडी में वकील से मिल सकेगा

दिल्ली बम ब्लास्ट केस में संदिग्ध आतंकी जसीर बिलाल वानी को कोर्ट से राहत, NIA कस्टडी में वकील से मिल सकेगा

दिल्ली टेरर ब्लास्ट केस में पटियाला हाउस की स्पेशल NIA कोर्ट ने आरोपी जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश की NIA हेडक्वार्टर में रिमांड के दौरान हर दूसरे दिन अपने वकील से मिलने की अर्जी मान ली।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Mangal Yadav Published : Nov 22, 2025 04:43 pm IST, Updated : Nov 22, 2025 05:07 pm IST
पटियाला हाउस कोर्ट- India TV Hindi
Image Source : ANI पटियाला हाउस कोर्ट

नई दिल्लीः दिल्ली में लाल किले के बाहर ब्लास्ट मामले में आतंकी जसीर बिलाल वानी उर्फ ​​दानिश को पटियाला हाउस कोर्ट से राहत मिली है। जसीर बिलाल वानी को एनआईए हिरासत के दौरान अपने वकील से मिलने की इजाजत कोर्ट ने दे दी है। कोर्ट के आदेश के मुताबिक, जसीर बिलाल वानी NIA कस्टडी के दौरान हर दूसरे दिन शाम 5 से 6 के बीच 20 मिनट तक अपने वकील से मिल सकेगा। संदिग्ध आतंकी जसीर बिलाल वानी ने हिरासत के दौरान NIA हेडक्वार्टर में अपने वकील से मिलने की इजाजत कोर्ट से मांगी थी। 

एनआईए कस्टडी में है जसीर बिलाल वानी 

जांच एजेंसी NIA ने जसीर बिलाल वानी को आतंकी उमर-उन-नबी का सक्रिय सहयोगी बताया है। NIA के मुताबिक जसीर वानी कश्मीर के काज़ीगुंड, अनंतनाग का रहने वाला है। उसकी गिरफ्तारी 17 नवंबर को श्रीनगर से हुई थी। उसे 18 नवंबर को 10 दिन की कस्टडी में भेज दिया गया था। आतंकी जसीर बिलाल वानी पर आरोप है कि वह ड्रोन को मॉडिफाई कर आतंकियों को तकनीकी मदद दे रहा था।

चार आरोपी एनआईए की हिरासत में

इससे पहले दिल्ली की एक अदालत ने बृहस्पतिवार को लालकिला विस्फोट मामले में चार आरोपियों को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया था। इन लोगों को 10 नवंबर को लाल किले के निकट हुए कार विस्फोट के सिलसिले में गिरफ्तार किया गया था। इस विस्फोट में 15 लोग मारे गए थे। विस्फोट के बाद जम्मू-कश्मीर पुलिस ने मुजम्मिल गनई, अदील राथर और शाहीना सईद के साथ-साथ मौलवी इरफान अहमद वागे को गिरफ्तार कर लिया था। 

इससे पहले दिन में एनआईए ने उन्हें श्रीनगर में हिरासत में लिया और पटियाला हाउस अदालत में पेश किया। जिला एवं सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चांदना ने चारों आरोपियों को 10 दिन की एनआईए हिरासत में भेज दिया। एनआईए ने चारों आरोपियों से पूछताछ के लिए अदालत से 15 दिन की हिरासत का अनुरोध किया था। अदालत परिसर में भारी सुरक्षा थी और दिल्ली पुलिस के जवानों के साथ त्वरित कार्रवाई बल (आरएएफ) की टुकड़ी भी तैनात थी।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement