Thursday, December 25, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. 27 और 28 जनवरी को दिल्ली के इन रास्तों पर गए तो होगी परेशानी, बाहर निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

27 और 28 जनवरी को दिल्ली के इन रास्तों पर गए तो होगी परेशानी, बाहर निकलने से पहले पढ़ें ट्रैफिक एडवाइजरी

परामर्श में कहा गया है कि रिहर्सल को सुविधाजनक बनाने और विजय चौक तथा इंडिया गेट के आसपास यातायात की भीड़ को कम करने के लिए सोमवार व मंगलवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक डीटीसी तथा अन्य सिटी बसों को उनके सामान्य मार्गों से हटा दिया जाएगा।

Edited By: Shakti Singh
Published : Jan 26, 2025 10:45 pm IST, Updated : Jan 26, 2025 10:45 pm IST
Delhi traffic- India TV Hindi
Image Source : PTI दिल्ली का ट्रैफिक

दिल्ली पुलिस ने 29 जनवरी को विजय चौक पर होने वाले ‘बीटिंग रिट्रीट’ समारोह के अभ्यास के लिए सोमवार व मंगलवार के लिए विस्तृत यातायात व्यवस्था के संबंध में एक परामर्श जारी किया है। परामर्श के अनुसार, विजय चौक सोमवार व मंगलवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक सामान्य यातायात के लिए बंद रहेगा। बीटिंग रिट्रीट समारोह गणतंत्र दिवस समारोह के औपचारिक समापन का प्रतीक है। 

परामर्श में कहा गया है कि रफी मार्ग (सुनहरी मस्जिद चौराहे से कृषि भवन चौराहे तक), रायसीना रोड (कृषि भवन चौराहे से विजय चौक की ओर), दारा शिकोह रोड चौराहे, कृष्ण मेनन मार्ग चौराहे, सुनहरी मस्जिद चौराहे से विजय चौक तक तथा कर्तव्य पथ (विजय चौक और 'सी'-हेक्सागन के बीच) पर यातायात प्रतिबंधित रहेगा। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की तरफ से सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किए गए पोस्ट में कहा गया "27 और 28 जनवरी, 2025 को गणतंत्र दिवस समारोह, बीटिंग रिट्रीट समारोह रिहर्सल के मद्देनजर, यात्रियों को सुचारू आवागमन के लिए यातायात व्यवस्था का पालन करने और किसी भी असुविधा से बचने के लिए ट्रैफिक एडवाइजरी का पालन करने की सलाह दी जाती है।"

इन रास्तों का करें उपयोग

मोटर वाहन चालकों और आम जनता को रिंग रोड, रिज रोड, अरबिंदो मार्ग, मदरसा टी-पॉइंट, सफदरजंग रोड, कमाल अतातुर्क मार्ग, रानी झांसी रोड, मिंटो रोड आदि समेत वैकल्पिक मार्गों का उपयोग करने की सलाह दी गई है। परामर्श में कहा गया है कि रिहर्सल को सुविधाजनक बनाने और विजय चौक तथा इंडिया गेट के आसपास यातायात की भीड़ को कम करने के लिए सोमवार व मंगलवार को अपराह्न दो बजे से रात साढ़े नौ बजे तक डीटीसी तथा अन्य सिटी बसों को उनके सामान्य मार्गों से हटा दिया जाएगा। (इनपुट- पीटीआई भाषा)

यह भी पढ़ें-

अरविंद केजरीवाल का बड़ा ऐलान, कहा- AAP की सरकार बनी तो मनीष सिसोदिया ही होंगे डिप्टी सीएम

Chunav Manch: चुनाव मंच में शामिल हुईं सांसद बांसुरी स्वराज, आप सरकार पर साधा निशाना

 

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement