Thursday, January 01, 2026
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली के सूर्य मंदिर में आखिर कैसे लगी आग? अंदर ही फंस गए थे पुजारी; हुई दर्दनाक मौत

दिल्ली के सूर्य मंदिर में आखिर कैसे लगी आग? अंदर ही फंस गए थे पुजारी; हुई दर्दनाक मौत

दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित एक मंदिर में शनिवार को भीषण आग लगने से 65 वर्षीय पुजारी पंडित बनवारी लाल शर्मा की दर्दनाक मौत हो गई। वह आग लगने पर मंदिर के अंदर फंसे हुए थे और झुलस गए।

Edited By: Vineet Kumar Singh @VickyOnX
Published : Feb 22, 2025 08:00 pm IST, Updated : Feb 22, 2025 08:00 pm IST
Delhi Fire, Delhi Temple Fire, Sun Temple Fire, Surya Mandir Fire- India TV Hindi
Image Source : PIXABAY REPRESENTATIONAL दिल्ली के सूर्य मंदिर में भीषण आग लग गई।

नई दिल्ली: दिल्ली के रोहिणी इलाके में स्थित एक मंदिर में शनिवार को भीषण आग लगने से एक पुजारी की दर्दनाक मौत हो गई। इस बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि इस हादसे में मंदिर के पुजारी झुलस गए थे। पुलिस ने बताया कि घटना में जान गंवाने वाले पुजारी की पहचान 65 वर्षीय पंडित बनवारी लाल शर्मा के रूप में हुई है। इसने बताया कि पंडित बनवारी लाल शर्मा आग लगने पर मंदिर के अंदर ही फंस गए थे और बाद में उनकी मौत हो गई।

हीटर से आग लगने की जताई जा रही आशंका

पुलिस ने बताया कि शनिवार को प्रेम नगर पुलिस थाने में रोहिणी के सूर्य मंदिर में आग लगने की सूचना मिली थी। इसने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस की टीम दमकल विभाग के साथ मौके पर पहुंची। पुलिस ने बताया कि दमकलकर्मियों ने कुछ देर में आग पर काबू पा लिया, लेकिन शर्मा अंदर बेहोश मिले। इसने बताया कि बेहोशी की हालत में शर्मा को तुरंत संजय गांधी मेमोरियल अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस के मुताबिक, शुरुआती जांच में कमरे के अंदर चालू हीटर के कारण आग लगने की आशंका जताई जा रही है।

‘किसी बाहरी की संलिप्तता का कोई सबूत नहीं’

इस मामले में अधिकारियों ने 4 गवाहों के बयान दर्ज किए हैं, जिनमें शर्मा के परिवार के 2 सदस्य, एक पड़ोसी और आग की सूचना देने वाला शख्स शामिल है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से किसी ने भी घटना के बारे में कोई संदेह नहीं जताया। पुलिस ने बताया कि आग लगने का सही कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है और पुलिस के साथ-साथ फोरेंसिक टीमें घटनास्थल की जांच कर रही हैं। एक सीनियर अफसर ने कहा,‘हम सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं, लेकिन अभी तक किसी बाहरी संलिप्तता का कोई सबूत नहीं मिला है।’ पुलिस ने बताया कि इस मामले में विस्तृत जांच जारी है।

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV हिंदी न्यूज़ के साथ रहें हर दिन अपडेट, पाएं देश और दुनिया की हर बड़ी खबर। दिल्ली से जुड़ी लेटेस्ट खबरों के लिए अभी विज़िट करें।

Advertisement
Advertisement
Advertisement