नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेहरू नगर में आज (शुक्रवार को) नजारा कुछ अलग ही था। बाकी आम दिनों के जैसे आज भी लोग मेहनत की थकान लिए दिख रहे थे, लेकिन आज उनके चेहरे पर सुकून साफ झलक रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में अटल कैंटीन शुरू हो चुकी है, जहां सस्ता, गरम और स्वादिष्ट खाना लोगों को परोसा जा रहा है। दिल्ली में खुलीं अलग-अलग अटल कैंटीन के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी दिखीं। रिक्शा चलाने वाले, दिहाड़ी मजदूर और झुग्गियों में रहने वाले लोग, सब हाथ में कूपन लेकर अपनी बारी आने का इंतजार करते नजर आए। कैंटीन के अंदर प्लेटों की खनक, खाने की सुगंध और रोजमर्रा की बातें शेयर करते लोगों ने इस माहौल में चार चांद लगा दिए।
कब हुआ अटल कैंटीन का उद्घाटन?
बता दें कि अटल कैंटीन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री आशीष सूद की तस्वीरें लगी हैं। इसका उद्घाटन 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर हुआ है। अटल कैंटीन का उद्घाटन मनोहर लाल खट्टर और सीएम रेखा गुप्ता ने किया।
दिल्ली में एक साथ 45 अटल कैंटीन हुईं शुरू
जान लें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक साथ 45 अटल कैंटीन को शुरू किया गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन में खाना खाते लोगों का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कर्मचारी भोजन परोसते नजर आ रहे हैं। लोग अपनी बारी का इंतजार लाइन में कर रहे हैं। आराम से टेबल-चेयर पर बैठकर खाना खा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने शेयर किया अटल कैंटीन का वीडियो
सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'अटल कैंटीन में सिर्फ 5 रुपये में पौष्टिक और सम्मानजनक भोजन की व्यवस्था करके हम अपने मेहनतकश श्रमिकों और जरूरतमंद परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, मानवीय संवेदना और गरीब कल्याण की सोच से प्रेरित यह पहल उस विश्वास को आगे बढ़ाती है कि सरकार की नीतियां सीधे आखिरी व्यक्ति के जीवन को सरल और सम्मानजनक बनाएं।'
अटल कैंटीन में मिल रहा पौष्टिक खाना
अटल कैंटीन की सबसे खास बात है कि यहां खाने की थाली की कीमत महज 5 रुपये है। जो भी लोग गरीब हैं वो इन कैंटीन में मामूली पैसे देकर पौष्टिक खाना खा सकते हैं।
ये भी पढ़ें-