Friday, December 26, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. VIDEO: अटल कैंटीन में खाने के लिए उमड़ी भारी भीड़, महज 5 रुपये में लोग खा रहे भरपेट खाना

VIDEO: अटल कैंटीन में खाने के लिए उमड़ी भारी भीड़, महज 5 रुपये में लोग खा रहे भरपेट खाना

दिल्ली की अटल कैंटीन में 5 रुपये में गरमागरम और पौष्टिक खाना मिल रहा है। आज अटल कैंटीन में खाना खाने के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखाई दी। सीएम रेखा गुप्ता ने इसका वीडियो शेयर किया है।

Edited By: Vinay Trivedi
Published : Dec 26, 2025 09:23 pm IST, Updated : Dec 26, 2025 11:04 pm IST
atal canteen delhi- India TV Hindi
Image Source : @GUPTA_REKHA/X अटल कैंटीन में खाना खाने के लिए लोगों का तांता लगा दिखा।

नई दिल्ली: साउथ दिल्ली के नेहरू नगर में आज (शुक्रवार को) नजारा कुछ अलग ही था। बाकी आम दिनों के जैसे आज भी लोग मेहनत की थकान लिए दिख रहे थे, लेकिन आज उनके चेहरे पर सुकून साफ झलक रहा था। ऐसा इसलिए क्योंकि दिल्ली में अटल कैंटीन शुरू हो चुकी है, जहां सस्ता, गरम और स्वादिष्ट खाना लोगों को परोसा जा रहा है। दिल्ली में खुलीं अलग-अलग अटल कैंटीन के बाहर लोगों की लंबी लाइनें लगी दिखीं। रिक्शा चलाने वाले, दिहाड़ी मजदूर और झुग्गियों में रहने वाले लोग, सब हाथ में कूपन लेकर अपनी बारी आने का इंतजार करते नजर आए। कैंटीन के अंदर प्लेटों की खनक, खाने की सुगंध और रोजमर्रा की बातें शेयर करते लोगों ने इस माहौल में चार चांद लगा दिए।

कब हुआ अटल कैंटीन का उद्घाटन?

बता दें कि अटल कैंटीन में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता और मंत्री आशीष सूद की तस्वीरें लगी हैं। इसका उद्घाटन 25 दिसंबर को पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की 101वीं जयंती पर हुआ है। अटल कैंटीन का उद्घाटन मनोहर लाल खट्टर और सीएम रेखा गुप्ता ने किया।

दिल्ली में एक साथ 45 अटल कैंटीन हुईं शुरू

जान लें कि दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में एक साथ 45 अटल कैंटीन को शुरू किया गया है। सीएम रेखा गुप्ता ने अटल कैंटीन में खाना खाते लोगों का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें कर्मचारी भोजन परोसते नजर आ रहे हैं। लोग अपनी बारी का इंतजार लाइन में कर रहे हैं। आराम से टेबल-चेयर पर बैठकर खाना खा रहे हैं।

मुख्यमंत्री ने शेयर किया अटल कैंटीन का वीडियो

सीएम रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया, 'अटल कैंटीन में सिर्फ 5 रुपये में पौष्टिक और सम्मानजनक भोजन की व्यवस्था करके हम अपने मेहनतकश श्रमिकों और जरूरतमंद परिवारों के साथ मजबूती से खड़े हैं। अटल बिहारी वाजपेयी के सुशासन, मानवीय संवेदना और गरीब कल्याण की सोच से प्रेरित यह पहल उस विश्वास को आगे बढ़ाती है कि सरकार की नीतियां सीधे आखिरी व्यक्ति के जीवन को सरल और सम्मानजनक बनाएं।'

अटल कैंटीन में मिल रहा पौष्टिक खाना

अटल कैंटीन की सबसे खास बात है कि यहां खाने की थाली की कीमत महज 5 रुपये है। जो भी लोग गरीब हैं वो इन कैंटीन में मामूली पैसे देकर पौष्टिक खाना खा सकते हैं।

ये भी पढ़ें-

साइको लवर ने पहले प्रेमिका को मारी गोली, फिर खुद को किया शूट, गोली मारने से पहले वीडियो रिकॉर्ड कर बताई पूरी कहानी

10 साल के श्रवण को मिला राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, ऑपरेशन सिंदूर में किया था ऐसा काम, जिसे जानकर सीना हो जाएगा चौड़ा

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement