Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली पुलिस में 26 जनवरी से पहले बड़ा फेरबदल, LG ने किया कई जिलों के DCP और स्पेशल सीपी का तबादला

दिल्ली पुलिस में 26 जनवरी से पहले बड़ा फेरबदल, LG ने किया कई जिलों के DCP और स्पेशल सीपी का तबादला

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। कानून एवं व्यवस्था जोन में नए स्पेशल सीपी, अपराध, यातायात, स्पेशल सेल और सुरक्षा में भी नए स्पेशल सीपी होंगे।

Reported By : Atul Bhatia Edited By : Mangal Yadav Published : Jan 12, 2024 15:21 IST, Updated : Jan 12, 2024 15:54 IST
दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना - India TV Hindi
Image Source : FILE-ANI दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना

दिल्ली के एलजी वीके सक्सेना ने दिल्ली पुलिस में बड़ा फेरबदल किया है। कानून एवं व्यवस्था जोन में नए स्पेशल सीपी, अपराध, यातायात, स्पेशल सेल और सुरक्षा में भी नए स्पेशल सीपी होंगे। साथ ही डीसीपी स्तर पर भी फेरबदल किया गया है।  एलजी वीके सक्सेना ने जिन 27 IPS अधिकारियों का तबादला किया है उनमें दीपेंद्र पाठक, वीरेंद्र सिंह, रवींद्र सिंह यादव और शालिनी सिंह का नाम प्रमुख रूप से शामिल है। 

शालिनी सिंह अब क्राइम ब्रांच की स्पेशल सीपी होंगी

ट्रांसफर की लिस्ट के अनुसार, क्राइम ब्रांच के स्पेशल सीपी रवींद्र सिंह यादव को स्पेशल सीपी कानून-व्यवस्था जोन-3 बनाया गया है। अब शालिनी सिंह क्राइम ब्रांच की नई स्पेशल सीपी होंगी। सागर प्रीत हुड्डा को स्पेशल सीपी ऑपरेशन (पीसीआर) बनाया गया है। 

हरगोविंद सिंह अब स्पेशल सीपी ट्रैफिक जोन-3 होंगे।

सुरेंद्र सिंह यादव  EOW के स्पेशल सीपी बनाए गए

सुरेंद्र सिंह यादव को स्पेशल सीपी ट्रैफिक जोन-2 से हटाकर स्पेशल सीपी आर्थिक अपराध शाखा (EOW) का चार्ज दिया गया है। छाया शर्मा को स्पेशल सीपी ट्रेनिंग बनाया गया है। ऊषा रंगनानी को डीसीपी आईजीआई एयरपोर्ट बनाया गया है। इंगित प्रताप सिंह अब डीसीपी विजिलेंस होंगे।  

कई जिलों से डीसीपी बदले गए

 इसी प्रकार प्रणव तायल को डीसीपी स्पेशल ब्रांच बनाया गया है। हर्षवर्धन अब सेट्रल डिस्ट्रिक के डीसीपी होंगे। देवेश कुमार महला, डीसीपी नई दिल्ली बनाए गए हैं। रोहित मीणा अब साउथ दिल्ली के डीसीपी बनाए गए हैं। राकेश पावेरिया को डीसीपी क्राइम बनाया गया है। अपूर्वा गुप्ता अब पूर्वी दिल्ली की डीसीपी होंगी। सुरेंद्र चौधरी को शहादरा जिले का डीसीपी बनाया गया है। वहीं, अंकित कुमार सिंह अब द्वारका के डीसीपी होंगे। 

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement