Thursday, February 06, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. दिल्ली
  3. दिल्ली चुनाव: कौन होगा भाजपा का सीएम फेस, केजरीवाल को रमेश बिधूड़ी ने दिया जवाब

दिल्ली चुनाव: कौन होगा भाजपा का सीएम फेस, केजरीवाल को रमेश बिधूड़ी ने दिया जवाब

दिल्ली में चुनाव से पहले सियासी बयानबाजी तेज है। अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि भाजपा के सीएम फेस रमेश बिधूड़ी होंगे। अब बिधूड़ी ने केजरीवाल को जवाब दिया है। जानिए क्या कहा है भाजपा नेता ने?

Edited By: Kajal Kumari @lallkajal
Published : Jan 12, 2025 20:04 IST, Updated : Jan 12, 2025 20:04 IST
रमेश बिधूड़ी ने दिया केजरीवाल को जवाब
Image Source : FILE PHOTO रमेश बिधूड़ी ने दिया केजरीवाल को जवाब

दिल्ली में भाजपा के फायरब्रांड नेता रमेश बिधूड़ी ने रविवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के इस दावे का खंडन किया कि बिधूड़ी आगामी दिल्ली विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री पद के लिए पार्टी के उम्मीदवार हैं। बिधूड़ी ने इन अटकलों को "पूरी तरह से निराधार" बताया और इसे लेकर रविवार को एक पत्र जारी किया, जिसमें बिधूड़ी ने मुख्यमंत्री पद के लिए किसी भी व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा से स्पष्ट रूप से इनकार किया और इन अफवाहों को आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा जानबूझकर चलाया गया अभियान बताया।

बिधूड़ी ने कही बड़ी बात-मैं कोई दावेदार नहीं

बिधूड़ी ने अपने पत्र में लिखा, “मेरा किसी भी पद पर कोई दावा नहीं है। मुख्यमंत्री पद के लिए मेरे बारे में बात करना पूरी तरह से निराधार है। पार्टी ने मुझे बहुत कुछ दिया है और मेरा किसी भी पद पर कोई दावा नहीं है। अरविंद केजरीवाल ने लगातार मेरे संदर्भ में भ्रामक प्रचार अभियान शुरू किया है। मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि मैं किसी भी पद का दावेदार नहीं हूं। मैं जनता की सेवा के लिए पूरी तरह समर्पित हूं।”

रमेश बिधूड़ी ने कहा, "मेरे बारे में घोषणाएं करके, अरविंद केजरीवाल ने अप्रत्यक्ष रूप से स्वीकार कर लिया है कि भाजपा दिल्ली में सरकार बना रही है, और उन्होंने हार स्वीकार कर ली है क्योंकि यह स्पष्ट है कि दिल्ली के लोग उनसे व्यापक रूप से असंतुष्ट हैं। लोग खुद को चंगुल से मुक्त करना चाहते हैं। शराब घोटाला, शिक्षा घोटाला, स्वास्थ्य सेवा घोटाला, शीश महल विवाद, टूटी सड़कें और गंदा पेयजल वाली दिल्ली अब कोई नहीं चाहता। दिल्ली के लोग अब भाजपा सरकार चाहते हैं।”

बता दें कि इस बार दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप, भाजपा और कांग्रेस के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा होने वाली है। दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होंगे और नतीजे 8 फरवरी को आएंगे।

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें दिल्ली सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement