Sunday, December 15, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. 1.15 करोड़ बच्चों के लिए खुले इस राज्य में 54000 स्कूल, आज से शुरू हुईं क्लासेस

1.15 करोड़ बच्चों के लिए खुले इस राज्य में 54000 स्कूल, आज से शुरू हुईं क्लासेस

राज्य में काफी लंबी छुट्टी के बाद 1.15 करोड़ बच्चों के लिए सभी सरकारी व प्राइवेट स्कूल खोल दिए गए हैं। आज से क्लासेस भी शुरू हो गई हैं। शिक्षा मंत्री ने बच्चों को शुभकामनाएं भी दी हैं।

Edited By: Shailendra Tiwari @@Shailendra_jour
Published : Jun 13, 2024 10:45 IST, Updated : Jun 13, 2024 10:45 IST
School Reopen- India TV Hindi
Image Source : FILE School Reopen

गर्मी ने देश के कई हिस्सों में लोगों के छक्के छुड़ा रखे हैं। लोग भीषण गर्मी की मार झेल रहे। बीते दिन मानसून गुजरात में समय से पहले ही पहुंच गया। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने एक बड़ा फैसला लिया है। उन्होंने बच्चों के लिए स्कूलों को फिर से खोल दिया है। गुजरात में सभी स्कूल गर्मी के छुट्टी की वजह से बंद थे। इस साल राज्य में गर्मी की छुट्टी लंबी रही है।

लंबी छुट्टी के बाद खुले स्कूल

राज्य के प्राइमरी, सेकेंडरी एंड एडल्ट एजुकेशन, हायर एजुकेशन मिनिस्टर प्रफुल पनशेरिया ने कहा कि राज्य के सभी सरकारी और निजी स्कूल आज से फिर से खुलने जा रहे हैं। प्राइमरी, हायर सेंकेडरी स्कूल के छात्र इस साल 35 दिनों की लंबी गर्मी की छुट्टियों के बाद नए एकेडमिक सेशन 2024-25 में शामिल होने जा रहे हैं। बता दें कि देश के उत्तरी राज्यों में पड़ रही भीषण गर्मी के कारण गुजरात के स्कूलों की गर्मी की छुट्टियां 12 जून तक बढ़ा दी गई थी। इसी कारण इस साल राज्य में 9 मई से 12 जून तक स्कूल बंद थे।

2 लाख छात्रों ने सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया

राज्य मंत्री प्रफुल पनशेरिया ने आगे कहा, "आज गुजरात में प्राथमिक और उच्चतर माध्यमिक, निजी और सरकारी दोनों स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं। सभी छात्रों को मेरी तरफ से शुभकामनाएं।" करीब 2 लाख छात्रों ने प्राइवेट स्कूलों से सरकारी स्कूलों में एडमिशन लिया है। उन्होंने गुजरात के सरकारी स्कूलों में दाखिले में बढ़ोतरी का श्रेय "स्मार्ट क्लास, बुनियादी ढांचे के विकास और शिक्षकों की कड़ी मेहनत" को दिया है।

1.15 करोड़ से ज़्यादा छात्रों के लिए खुले स्कूल

जानकारी दे दें, गर्मी की छुट्टियों के बाद आज 1.15 करोड़ से ज़्यादा छात्र 54,000 से ज़्यादा स्कूलों में वापस आएंगे। इस संबंध में, राज्य सरकार ने 27, 28 और 29 जून को सभी स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव आयोजित करने की योजना की घोषणा की है। इससे पहले मंत्री ने हाल ही में इंडियन एक्सप्रेस को बताया था कि राज्य में बिल्डिंग यूज क्लीयरेंस (बीयूसी) और फायर एनओसी न होने के कारण करीब 600-700 स्कूल बंद कर दिए गए हैं। राजकोट में भीषण आग लगने के बाद इन स्कूलों को सील करने का कदम उठाया गया, जिसमें 27 बच्चों सहित कई लोगों की मौत हो गई थी।

ये भी पढ़ें:

इलाहाबाद हाई कोर्ट का NTA को आदेश, कहा- याचिकाकर्ता छात्रा की मूल नीट ओएमआर शीट पेश करें

बिहार में स्कूलों के बाद अब कोचिंग सेंटर्स हुए बंद, सरकार ने जारी किया ये आदेश
NEET एग्ज़ाम को लेकर छात्रों व पैरेंट्स का जंतर-मंतर पर प्रदर्शन, कर रहे परीक्षा रद्द करने की मांग

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement