Monday, December 15, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. बिहार STET 2023 परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें किस डेट तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

बिहार STET 2023 परीक्षा की आंसर-की जारी, जानें किस डेट तक कर सकते हैं ऑब्जेक्शन

बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से एसटीईटी 2023 पेपर 2 की आंसर-की को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।

Edited By: IndiaTV Hindi Desk
Published : Sep 19, 2023 03:46 pm IST, Updated : Sep 19, 2023 03:46 pm IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BSEB Bihar STET Answer Key: बिहार राज्य शिक्षा बोर्ड (बीएसईबी) की तरफ से  एसटीईटी 2023 पेपर 2 की आंसर-की को  आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com पर जारी कर दिया गया है। जिन विषयों की उत्तर कुंजी अपलोड की गई है उनमें भौतिकी (214), राजनीति विज्ञान (219), समाजशास्त्र (220) और गृह विज्ञान (224) शामिल हैं। इसके साथ ही बोर्ड ने उम्मीदवारों की रिस्पॉन्स शीट भी अपलोड कर दी है।

इस डेट तक तक कर सकते हैं आपत्ति 

उम्मीदवार बिहार एसटीईटी 2023 के खिलाफ 20 सितंबर शाम 4 बजे तक आपत्तियां उठा सकते हैं। उन्हें चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न 150 रुपये का भुगतान करना होगा। उन्हें डेबिट कार्ड या क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग का उपयोग करके प्रवेश शुल्क ऑनलाइन मोड के माध्यम से जमा करना होगा। उम्मीदवार नीचे दिए स्टेप्स के जरिए आपत्ति दर्ज कर सकते हैं। 

ऐसे करें ऑब्जेक्शन 

  • आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.com/Grievance/Glogin पर जाएं।
  • रोल नंबर, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर का उपयोग करके लॉगिन करें
  • जिस प्रश्न पर आप आपत्ति दर्ज कराना चाहते हैं उस पर क्लिक करें
  • अपनी शिकायत दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें
  • ऑनलाइन भुगतान करें और भविष्य के संदर्भ के लिए फॉर्म डाउनलोड करें।

बोर्ड ने पहले 17 और 15 सितंबर को पेपर 1 के लिए बीएसईबी एसटीईटी उत्तर कुंजी 2023 जारी की थी, जिसमें नृत्य (कोड 116) और शारीरिक शिक्षा (कोड 113) और पेपर 2, दर्शनशास्त्र (कोड 222) शामिल था। नवीनतम नोटिस के अनुसार, बिहार एसटीईटी परीक्षा परिणाम 2023 बाद में bsebstet.com पर घोषित किए जाने की संभावना है। बीएसईबी एसटीईटी 4 से 15 सितंबर को आयोजित किया गया था।

Latest Education News

Google पर इंडिया टीवी को अपना पसंदीदा न्यूज सोर्स बनाने के लिए यहां
क्लिक करें

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement