Saturday, December 14, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. कब जारी होंगे बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम, जानें क्या है अपडेट

कब जारी होंगे बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं परीक्षा के परिणाम, जानें क्या है अपडेट

BSEB 12th Result: बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए सभी उम्मीदवार अब अपने रिजल्ट का बेस्ब्री से इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी की तरफ से परिणाम जल्द जारी किए जानें की उम्मीद है।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Mar 11, 2024 13:07 IST, Updated : Mar 11, 2024 13:07 IST
सांकेतिक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE सांकेतिक फोटो

BSEB 10th-12th Result: बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल हुए उम्मीदवारों के लिए एक खबर है। जो भी छात्र-छात्राएं  बिहार बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं शामिल हुए हैं उनको अपने परिणाम का बेसब्री से इंतजार है। ऐसे में उनका इंजतजार जल्द ही खत्म हो जाएगा, मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिहार स्कूल एग्जामिनेशन बोर्ड यानी बीएसईबी की तरफ से परिणाम जल्द ही जारी कर दिए जाएंगे। 

कहां देख सकेंगे परिणाम 

बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं के परिणामों को आधिकारिक वेबसाइट पर जारी करेगा। एक बार जारी होने के बाद उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट  biharboardonline.bihar.gov.in और secondary.biharboardonline.com  पर जाकर अपने नतीजों को चेक कर सकेंगे। हालांकि अभी इस बात की कोई ऑफिशियल जानकारी नहीं है कि नतीजों को कब जारी किया जाएगा। 

बता दें कि बिहार बोर्ड 12वीं की परीक्षा को एक फरवरी से 12 फरवरी तक आयोजित किया गया था। इस साल 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा 2024 में लगभघ 13 लाख छात्र-छात्राएं उपस्थित हुए। वहीं, बीएसईबी 10वीं परीक्षा 2024 (BSEB 10th exam date 2024 in hindi) 15 फरवरी 2024 से 23 फरवरी 2024 तक आयोजित की गई थी। 

ये भी पढें- रेलवे में टेक्नीशियन की सैलरी कितनी होती है? जानें कैसे बन सकते हैं

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement