Friday, December 13, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. एजुकेशन
  3. JIPMAT 2024 के लिए आज खत्म हो रहे आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

JIPMAT 2024 के लिए आज खत्म हो रहे आवेदन, यहां डायरेक्ट लिंक से करें अप्लाई

JIPMAT 2024 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक जरूरी खबर है। एनटीए की तरफ से आज JIPMAT 2024 के लिए चल रहा एप्लीकेशन प्रोसेस खत्म हो जाएगा।

Edited By: Akash Mishra @Akash25100607
Published : Apr 28, 2024 10:59 IST, Updated : Apr 28, 2024 10:59 IST
प्रतीकात्मक फोटो- India TV Hindi
Image Source : FILE प्रतीकात्मक फोटो

JIPMAT 2024: जो कैंडिडेट्स जेआईपीएमएटी  के लिए आवेदन करने की इच्छा रखते हैं उन सभी के लिए एक जरूरी खबर है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) आज, 28 अप्रैल को ज्वाइंट इंटीग्रेटेड प्रोग्राम इन मैनेजमेंट एडमिशन टेस्ट (JIPMAT 2024) के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया बंद कर देगी। एप्लीकेशन प्रोसेस  आधिकारिक वेबसाइट पर चल रहा है। जो उम्मीदवार प्रबंधन में पांच वर्षीय इंटीग्रेटेड प्रोग्राम का अध्ययन करना चाहते हैं ( भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) बोधगया और IIM जम्मू में IPM) JIPMAT 2024 प्रवेश परीक्षा के लिए Exams.nta.ac.in पर आवेदन कर सकते हैं।

बता दें कि JIPMAT के लिए आवेदन करने की पिछली अंतिम तिथि 21 अप्रैल थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 28 अप्रैल रात 9:50 बजे तक कर दिया गया। परीक्षा शुल्क का भुगतान आज रात 11:50 बजे तक किया जा सकता है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। 

ये रहा डायरेक्ट लिंक- exams.nta.ac.in/JIPMAT/

JIPMAT 2024: कब खुलेगी करेक्शन विंडो 

जिन उम्मीदवारों को अपने आवेदन पत्र को संपादित करने की आवश्यकता है, वे 29 अप्रैल से 1 मई (रात 11:50 बजे) के बीच सुधार विंडो के दौरान ऐसा कर सकते हैं।

JIPMAT 2024: कौन है आवेदन करने के लिए एलिजिबल

JIPMAT 2024 के लिए आवेदन करने के लिए, उम्मीदवारों को 2022 या 2023 में विज्ञान/कला/वाणिज्य में कक्षा 12 या इसके समकक्ष परीक्षा उत्तीर्ण होनी चाहिए। जो लोग 2024 में अंतिम परीक्षा में शामिल हो रहे हैं वे भी आवेदन करने के लिए पात्र हैं। इसके अलावा, उन्हें 2020 या उसके बाद कक्षा 10 की अंतिम परीक्षा उत्तीर्ण करनी होगी।

JIPMAT 2024 के सूचना बुलेटिन में कहा गया है, “IIM (बोधगया और जम्मू) की पात्रता आवश्यकताएं अलग-अलग हो सकती हैं, उम्मीदवारों को इसके लिए IIM बोधगया और IIM जम्मू की वेबसाइट देखनी होगी।”

क्या है आवेदन शुल्क 

JIPMAT 2024 का आवेदन शुल्क सामान्य और ओबीसी-एनसीएल उम्मीदवारों के लिए ₹2,000 और एससी, एसटी, ईडब्ल्यूएस, पीडब्ल्यूडी और ट्रांसजेंडर उम्मीदवारों के लिए ₹1,000 है। भारत से बाहर परीक्षा देने वाले सभी उम्मीदवारों के लिए शुल्क ₹10,000 है।

किसी भी प्रश्न या स्पष्टीकरण के लिए, उम्मीदवार एनटीए हेल्प डेस्क को 011 4075 9000 पर कॉल कर सकते हैं या एजेंसी को jipmat@nta.ac.in पर लिख सकते हैं।

ये भी पढ़ें- कौन सा है भारत का सबसे छोटा जिला?

JEE Advanced 2024: रजिस्ट्रेशन के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की होगी जरूरत 

 

 

Latest Education News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। News in Hindi के लिए क्लिक करें एजुकेशन सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement